India news (इंडिया न्यूज़), Coronavirus in Himachal, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में शनिवार को 103 लोगों में कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना महामारी से दो लोगों की मौत हो गई है। जिन मरीजों की मौत हुई उनमें कांगड़ा के 45 वर्षीय और ऊना के 40 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। बीते दिनों प्रदेश में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही थी। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी थी।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 103 मामले दर्ज किए गए। वहीं प्रदेश के कांगड़ा जिले में 39, मंडी में 18, कुल्लू में 11, ऊना-बिलासपुर में नौ-नौ, शिमला-हमीरपुर में चार-चार, सोलन-चंबा में तीन-तीन, किन्नौर में दो और सिरमौर में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया। शनिवार को 1,537 लोगों की कोरोना जांच की गई। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,719 पहुंच गई है।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: प्रदेश में एक लाख रोजगार देने के लिए कैबिनेट सब कमेटी कल करेगी बैठक