Coronavirus in himachal: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। प्रदेश में शनिवार को 104 कोरोना मामले दर्ज किए गए। वहीं, प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,074 हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 174 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अवकाश होने से प्रदेश में कोरोना जांच का आकड़ा कम रहा। इस दिन 1,296 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।
प्रदेश में शनिवार को 174 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। वहीं जिला हमीरपुर में 41, कांगड़ा और शिमला 26-26, मंडी 23, बिलासपुर और सोलन 20-20, चंबा सात, किन्नौर चार, कुल्लू तीन, सिरमौर दो और लाहौल-स्पीति और ऊना में एक-एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए।
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलो को बीच लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में फेस मास्क लगाने की सलाह दी गई है। वहीं प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाने की अपील की जा रही है।