India news (इंडिया न्यूज़), Coronavirus in Himachal, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। प्रदेश में बीते दिनों कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ने लगी थी, जिसके बाद सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई थी। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 198 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 269 लोग ठीक भी हुए हैं। अस्पतालों में 19 लोगों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को 4,207 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। प्रदेश के जिला कांगड़ा में 62, मंडी में 28, हमीरपुर 18, चंबा 17, सिरमौर 16, सोलन 14, ऊना 13, कुल्लू 11, शिमला आठ, बिलासपुर सात, लाहौल स्पीति तीन और कुल्लू में एक कोरोना के मामले दर्ज किए।
इसे भी पढ़े- Bulk Drug Park: रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा बल्क ड्रग पार्क