Coronavirus in himachal: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार अलर्ट हो गई थी। वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना के 56 नए मामले दर्ज किए गए। कुल्लू जिले में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जिस व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई उसकी उम्र 78 वर्ष थी। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1869 हो गई है। लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में रविवार को कुल 1052 लोगों का कोरोना टेस्ट किया। इनमें से 56 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि बाकी लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना के नए मामलों में बिलासपुर में चार, चंबा में आठ, हमीरपुर में चार, कांगड़ा में 15, किन्नौर और कुल्लू में एक-एक, मंडी में 11, शिमला में एक, सिरमौर और सोलन में 5-5 और ऊना में एक नए मामले दर्ज किए गए।
प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1869 हो गई है। बिलासपुर में 178, चंबा में 79, हमीरपुर में 288, कांगड़ा में 530, किन्नौर में 25, कुल्लू में 68, लाहुल-स्पीति 14, मंडी 291, शिमला में 112, सिरमौर में 105, सोलन में 73 और ऊना में 106 कोरोना के सक्रिय मामले रह गए हैं।
इसे भी पढ़े- Temple in Himachal: हिमाचल में एक ऐसा मंदिर जहां पति-पत्नी के एक साथ दर्शन करने पर हो सकता है तलाक