Coronavirus in himachal: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले के बीच सरकार भी सतर्क हो गई है। लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी कोरोना संक्रमित होने से तीन मरीजों की मौत हो गई। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला में उपचाराधीन सोलन, करसोग और शिमला के तीन पुरुष मरीजों ने इलाज के दौरान अपनी जान गवां दी। जान गवांने वाले मरीजों की उम्र 50, 58 और 65 साल थी।
हिमाचल प्रदेश में रविवार को अवकाश के चलते 1,716 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 137 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से मौतें होने से विभाग की टेंशन बढ़ने लगी है। बीते शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई थी। हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ संक्रमित लोगों की मौतें भी होने लगी हैं, जिससे लोगों में फिर से महामारी का भय सताने लगा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग लोगों को मास्क लगाने की सलाह दिया है।
हिमाचल प्रदेश में रविवार को 137 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, कांगड़ा में 34, शिमला 26, मंडी 23, हमीरपुर 14, सिरमौर 11, बिलासपुर नौ, सोलन सात, कुल्लू छह, चंबा पांच और ऊना में दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, जबकि 176 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1764 हो गई है।
इसे भी पढ़े- Most beautiful lakes of Himachal: हिमाचल प्रदेश की 5 सबसे अद्भुत और खूबसूरत झीलें, शांति के लिए ज़रूर जाएं घुमने