Coronavirus update: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस फैल रहा है। कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। प्रदेश में सोमवार को 5,226 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिनमें से 422 लोगों में कोरोना वायरस की पु्ष्टि की गई। प्रदेश में अब तक कोरोना के 1,762 सक्रिय मामले हैं। अभी 23 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं, एक सप्ताह के भीतर कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 6.6 से बढ़कर 7 फीसदी हो गई है।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 03 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कोरोना का आंकड़ा जारी किया है। एक सप्ताह में 27022 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। इसमें से 22396 सैंपल (रैट) लिए हैं। इनमें 1883 लोग कोरोना से सक्रमित पाए गए। सोमवार को जिला हमीरपुर में 151, मंडी 79, कांगड़ा 68, बिलासपुर में 30, सोलन 25, शिमला 24, चंबा 19, कुल्लू 11, सिरमौर सात, किन्नौर छह, लाहौल स्पीति और ऊना दो -दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
हिमाचल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच 285 अस्पताल व कोविड सेंटर में मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान डॅाक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ, आयुष विभाग, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर व स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। इसमें बताया गया कि अगर भविष्य में प्रदेशभर में कोरोना कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होती है तो कैसे कंट्रोल किया जाए। एनएचएम के निदेशक सुदेश मोक्टा ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में मंगलवार को भी मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
इसे भी पढ़े- Himachal Weather: हिमाचल में चार दिन मौसम साफ रहने की संभावना, प्रदेश में बढ़ा तापमान