होम / वृद्धावस्था पेंशन हेतु नगर निगम द्वारा विशेष वार्ड सभा का आयोजन

वृद्धावस्था पेंशन हेतु नगर निगम द्वारा विशेष वार्ड सभा का आयोजन

• LAST UPDATED : May 5, 2022

इंडिया न्यूज़, धर्मशाला

धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) के वार्ड नंबर 1-8 व 9-17 में दिनांक 6 व 7 मई को विशेष वार्ड सभा का आयोजन किया जा रहा है। ये जानकारी आयुक्त नगर निगम धर्मशाला प्रदीप कुमार (Municipal Corporation Dharamshala Pradeep Kumar) ने दी।

उन्होने बताया कि इसमें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) के तहत 1.4. 2022 को 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए सार्वभौमिक कवरेज के सन्दर्भ बारे की जाएगी।

पंजीकरण की हो घर पर सुविधा

सभी ऐसे पात्र वृद्ध व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष या इस से अधिक है को बिना किसी आय सीमा के सामाजिक पेंशन के दायरे में लाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।केवल वही व्यक्ति इसके अपात्र हैँ जहां कोई सरकारी सेवानिवृत्ति पेंशन भोगी हो या करदाता हो।

आप सभी पात्र परिवार निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर विशेष वार्ड सभा में अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक व राशन कार्ड की कॉपी सहित उपस्थित होकर पंजीकरण कहां करवाना सुनिश्चित करें ताकि सभी पात्र नागरिकों को का पंजीकरण घर द्वार पर ही सुनिश्चित किया जा सके।

ये भी पढ़ें: शराब की कमाई से होगी गोवंश की सेवा

ये भी पढ़ें : नौहराधार में चलती बस के टायर खुले

ये भी पढ़ें: रोहड़ू के छुपाड़ी में एक सड़क हादसे में‌ चार लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: दुल्हनिया लंदन से लाएंगे 13 मई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox