इंडिया न्यूज, कांगड़ा/धर्मशाला :
Covid : जिले में 15 से 18 साल तक के किशोरों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत जिले में 170 शिक्षण संस्थानों तथा अस्पतालों में 16,764 बच्चों का कोविड टीकाकरण किया गया।
ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डाक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने दी और बताया कि शुक्रवार को 155 स्थानों पर 15 से 18 साल तक के किशोरों के लिए कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने किशोरों तथा उनके अभिभावकों से अनुरोध किया कि सभी पात्र लोग अपना टीकाकरण करवाएं ताकि कोई भी पात्र किशोर असुरक्षित न रहे।
उन्होंने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की प्रिकाशनरी डोज के सैशन भी जिला स्तर पर सभी स्वास्थ्य खंडों में लगाए जा रहे हैं। जो भी प्रिकाशनरी डोज के लिए पात्र व्यक्ति हैं, वह अपनी डोज लेना सुनिश्चित करें क्योंकि जिन लोगों ने भी अपने कोरोना टीकाकरण की पूरी डोज ले ली है, उनको अगर कोरोना होता भी है तो वो शीघ्र ठीक हो रहे हैं तथा अस्पताल में दाखिल होने की नौबत नहीं आ रही है।
इसके साथ-साथ जिला कांगड़ा ने गुरुवार को 25,00,000 कोविड वैक्सीनेशन की डोज का आंकड़ा पार करके एक कीर्तिमान स्थापित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला कांगड़ा के सभी नागरिकों से अपील की कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।
बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क पहनें। समय-समय पर अपने हाथों को साबुन पानी से धोएं। जिन लोगों ने अपना कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया है, वह जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं।
कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत अपने आप को आइसोलेट करें। कोरोना का टेस्ट करवाएं तथा डाक्टर की सलाह अनुसार दवाई का सेवन करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें। Covid
Read More : Snow हिमाचल में फिर बर्फबारी
Read More : Education Minister Press Conference मंडी में विश्वविद्यालय खोलने की अधिसूचना जल्द होगी जारी
Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube