इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh : हिमाचल में कोरोना संक्रमण के लगातार सामने आते ही जा रहे है। प्रदेश के भीतर एक्टिव केस में कमी जरूर दर्ज की गई है लेकिन रोजाना नए मामले सामने आने से चिंता बढ़ती जा रही है। नए मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से एक्टिव मामले कम होकर 3024 तक आ गए है।
बताया जा रहा है कि सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 4163 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार जिला ऊना में शनिवार के दिन कोविड-19 संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। कोरोना के अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 186 तक आ गई है।