India News (इंडिया न्यूज़), CPM, Himachal: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी हिमाचल प्रदेश समिति द्वारा सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन भयंकर आपदा से हुए नुकसान के मामले को प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राकेश सिंघा, डॉ. कुलदीप तंवर, संजय चौहान, विजेंद्र मेहरा, जगत राम, फालमा चौहान और सुनील वशिष्ट शामिल रहे। सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य राकेश सिंघा ने कहा है कि आपदा से प्रदेश में सैकड़ों मौतें हुई हैं साथ ही कई लापता भी हुए हैं, करीबन 13 हजार घरों में कुछ पूरी तरह नष्ट हुए हैं या फिर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
कृषि और बागवानी भूमि के साथ फसलें, जल विद्युत परियोजनाएं, ट्रांसमिशन लाइनें, स्कूल, स्वास्थ्य संस्थान प्रभावित हुए हैं। नौ लाख किसान परिवारों की आजीविका के साधन खत्म हो गए हैं। उत्तराखंड में साल 2013 तथा आंध्र प्रदेश में 2014 में प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया था। आज उसी तर्ज पर हिमाचल की आपदा को भी राष्ट्रीय आपदा घोषित कीया जाना चाहिए। राज्य को हुए वास्तविक नुकसान की राशि का राहत पैकेज प्रदान किया जाए, जो दस हजार करोड़ रुपए से अधिक है।
ये भी पढ़े-