होम / शाहतलाई के सुनहानी क्षेत्र में तीन मंदिरों के दानपात्र चोरी

शाहतलाई के सुनहानी क्षेत्र में तीन मंदिरों के दानपात्र चोरी

• LAST UPDATED : April 29, 2022

इंडिया न्यूज़, बिलासपुर

शाहतलाई थाना (Shahtalai Police Station) के तहत सुनहानी क्षेत्र के तीन मंदिरों में चोरी (theft in temples) की वारदात हुई है। आपको बता दे की अज्ञात चोर इस दौरान पूरा दान पात्र (Donation box) ही चुरा कर ले गए हैं।

शाहतलाई के सुनहानी क्षेत्र में तीन मंदिरों के दानपात्र चोरी

तीन मंदिरों के दानपात्र गायब 

पुलिस (police) ने चोरी के मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शाहतलाई (Shahtalai) थाना के तहत सुनहानी क्षेत्र में शीतला माता मंदिर (Sheetla Mata Temple) शिव मंदिर (shiv temple) और ठाकुरद्वारा मंदिर (Thakurdwara Temple) में चोरी की घटनाएं हुई है।

शिकायत के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस

हालांकि सुबह के समय जब लोग मंदिर में पहुंचे, तो उन्हें चोरी की घटना का पता चल पाया। जब लोग मंदिर में गए तो उन्होंने देखा वहां दानपात्र और गले गायब थे। इसके अलावा मंदिर का अन्य सामान भी चोरी हुआ है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।वहीं शिकायत के बाद भी दी पुलिस टीम मोके पर जांच के लिए नहीं पहुंच। इसके लिए लोगों ने बहुत ज्यादा रोष प्रकट किया।

ये भी पढ़ें: हादसे के बाद पांच साल के मासूम की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox