इंडिया न्यूज़, शिमला
साइबर सेल (cyber cell) ने फर्जी लोन की ऐप्स को लेकर एडवाइजरी जारी की, जिसमे लगभग 137 फर्जी लोन ऐप्स (fake loan apps) ट्रेस की गई है। साइबर सेल की ओर से आरबीआई (RBI) के स्कैनर से कम से कम 137 फर्जी लोन ऐप्स की सूची बनाई जा चुकी है। आपको बता दे की साइबर ठगी (cyber fraud) वाले आये दिन ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। साइबर ठग फर्जी लोन ऐप्स बनाकर लोगों के पास फजी लोन का मैसेज बजते हैं और खाते से पैसे उड़ा लेते हैं।
आपको बता दे की साइबर सेल शिमला की ओर से साइबर ठगों के क्राइम से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। साइबर सेल के एएसपी नरवीर राठौर ने कहा है की आरबीआई के स्कैनर के चैक करने पर यूपीए लोन, गोल्डमैन पे, हैंडी लोन और रुपीकिंग इसके इलावा एमआई रुपे, वन लोन कैश एनी टाइम, एक्सप्रेस लोन, लोन ड्रीम, रुपया लोन व् फ्लैश लोन मोबाइल
रुपया स्टार, वाह रुपया, कैश पार्क लोन, हू कैश, फस्र्ट कैश, क्लियर लोन, रुपया बॉक्स, छोटा लोन, रिच, लोन गो, आसन लोन, लाइव कैश आदि लोन की अप्लीकेशन आती हैं। इसके इलावा बहुत से लोन जैसे- फास्ट रुपया, लोन फॉर्च्यून, कैश पॉकेट, इंस्टा लोन, अपना पैसा, सिक्का रुपया आदि की इंफोमशन फ़ोन पर आती रहती हैं।
ये भी पढ़ें : गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार – राजेंद्र गर्ग