होम / Dalai Lama: बच्चे के साथ वीडियों वायरल होने के बाद विवादों में फंसे धर्मगुरू दलाईलामा, माफी मांगी

Dalai Lama: बच्चे के साथ वीडियों वायरल होने के बाद विवादों में फंसे धर्मगुरू दलाईलामा, माफी मांगी

• LAST UPDATED : April 10, 2023

Dalai Lama: शांति के लिए नोबल पुरस्कार विजेता और आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा का बच्चे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों के सामने आने के बाद आध्यात्मिक गुरू दलाईलामा विवादों में घिर गई है। बच्चें के साथ सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियों में लोग दलाईलामा की आलोचन करने लगे है। हालांकि मामले को बड़ता देख वीडियों पर दलाईलामा ने प्रतिक्रया भी दी है और इसे लेकर खेद प्रकट किया है।

क्या है मामला

दरअसल रविवार को धर्मगुरु दलाईलामा चंडीगढ़ में एक बौद्ध कार्यक्रम में उपस्थित थे। वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम के दौरान एक बच्चा दलाईलामा से गले लगाने को पूछता है। जिसके बाद दलाईलामा उसे हां बोलकर स्टेज पर बुला लेते हैं। इस वीडियो में दलाईलामा बच्चे को आपना स्नेह दिखाते हुए बच्चे के लिप किस करते दिख रहे हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि दलाई लामा बच्चे के होठों को किस करने के साथ ही उसे अपनी जीभ चूसने के लिए कहते हैं। इसके लिए दलाई लामा अपनी जीभ बाहर भी निकालते हैं।

दलाईलामा ने मांगी माफी

उधर, वीडियों के वायरल होने के बाद दलाईलामा ने इस पर माफी मांगते हुए शोक प्रकट किया। दलाई लामा की ओर से कहा गया कि बच्चे ने उन्हें गले लगाने का आग्रह किया था। स्नेह जताते हुए उन्होंने बच्चे को चूम लिया। रविवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दलाई लामा एक छोटे बच्चे को चूमने के बाद अपनी जीभ निकालकर मजाक करते दिख रहे हैं। वह छोटे बच्चे के साथ बिल्कुल बच्चा बन जाते हैं।

सोशल मीडिया में आई लोगों की प्रतिक्रिया

धर्मगुरू दलाईलामा के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोसल मीडिया में लोगों ने की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी। कुछ यूजर्स ने इस पर तीखे कमेंट किए और इसे दूर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं कुछ यूजर्स और उनके समर्थक कहना हैं कि बौद्ध धर्म में धर्मगुरु अलग-अलग तरह से स्नेह जताते हैं। दलाईलामा अक्सर कई तरह से अपना स्नेह जताते हैं।

ये भी पढ़ें- Health Tips: भूलकर भी ना करवाएं शरीर के इन हिस्सों पर टैटू, भुगतने पड़ सकते है गंभीर परिणाम

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox