India news (इंडिया न्यूज़), Himachal news, चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, प्रदेश सरकार इन पदों को भरने के लिए प्रयासरत है। वहीं, सरकार प्रदेश में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की कवायद तेज कर दी है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नाहन में राजीव डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए जमीन का निरीक्षण किया।
प्रदेश के चंबा जिल में बच्चों के अभिभावकों ने डीसी के सामने अध्यापकों की कमी को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान अभिभावक डीसी के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। अभिभावकों ने चंबा के डीसी अपूर्व देवगन से स्कूल में स्थायी अध्यापक भेजने की अपील की। अभिभावकों ने छुद्रा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्थायी अध्यापक न होने के बारे में डीसी को अवगत कराया।