होम / पूर्व मुख्य सचिव पी मित्रा का निधन पर आईएएस आफिसर्ज एसोसिएशन ने शोक जताया

पूर्व मुख्य सचिव पी मित्रा का निधन पर आईएएस आफिसर्ज एसोसिएशन ने शोक जताया

• LAST UPDATED : April 28, 2022

इंडिया न्यूज़, शिमला

1978 बैच के आईएएस (I A S) अधिकारी पार्थसारथी मित्रा का नई दिल्ली (New Delhi) में देहांत (Death) हो गया। इनका जन्म 1956 में हुआ था और ये मुख्य सचिव (Chief Secretary) के बाद राज्य के चुनाव आयुक्त भी रहे थे।रिटायर होने के कुछ समय बाद इन्हे कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझना पड़ा था। दिल्ली में इलाज के दौरान इनका निधन हो गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूर्व मुख्य सचिव चुनाव आयुक्त पी. मित्रा के निधन पर कुछ समय का शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पी. मित्रा ने अपने सेवाकाल में बहुत अच्छी सेवा की हैं।

चुनाव आयोग के आयुक्त अनिल खाची ने दुख जताया

जयराम ठाकुर ने शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इसके साथ ही राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त अनिल खाची ने भी मित्रा के निधन का दुख जताया है।आईएएस आफिसर्ज एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव पी. मित्रा के निधन पर शोक जताया है। पी. मित्रा वर्ष 1978 बैच के समय के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी रहे थे।

शोक संतप्त कर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट

उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव के पद से रिटायर होकर राज्य चुनाव आयुक्त भी रहे। आईएएस आफिसर्ज एसोसिएशन ने शोक संतप्त कर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

ये भी पढ़ें: पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को एकजुट करेगी कांग्रेस: प्रतिभा सिंह

ये भी पढ़ें: कार्यशाला में बताई उद्योग विभाग की योजनाएं

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री का किसानों से वर्चुअल संवाद

ये भी पढ़ें : एचआरटीसी वर्कशॉप में भड़की आग लाखों रूपये का नुक्सान

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox