India News HP (इंडिया न्यूज़), Delhi Leh HRTC Bus Service: HRTC की लेह-दिल्ली बस सेवा एक दिन में औसतन 1.25 लाख रुपये कमा रही है। यह सामान्य बस सेवा का सबसे ज्यादा कमाई वाला रास्ता बन गया है। लेह से दिल्ली की एक तरफ का किराया 1,657 रुपये है। दिल्ली से लेह के लिए बस चलती है और चंडीगढ़ से भी। दिल्ली से लेह के लिए एक तरफ का किराया 2,699 रुपये है।
लेह-दिल्ली बस सेवा कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। एचआरटीसी के लिए यह रूट कमाई का जरिया बन गया है। इस रूट पर एचआरटीसी रोजाना औसतन सवा लाख रुपये की कमाई कर रहा है।
अभी तक किसी भी रूट पर एचआरटीसी ने एक दिन में इतनी कमाई नहीं की है। इधर, इतनी कमाई और यात्रियों की मांग के आधार पर निगम लेह-दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बस सेवा चलाने पर भी काम कर रहा है।
इसका सबसे बड़ा कारण केलांग में रात्रि ठहराव बंद करना बताया जा रहा है। एचआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार केलांग में रात्रि ठहराव बंद किया है। स्थानीय लोगों की मांग पर निगम द्वारा लिए गए इस फैसले से न केवल यात्रियों का एक दिन का सफर कम हुआ है, बल्कि केलांग में रात्रि ठहराव का खर्च भी बच गया है। अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही शुरू होने से पहले यह बस दिल्ली से केलांग और केलांग से लेह रूट पर चलती थी।
आईटीबीपी के जवान सर्वेश्वर लाहन ने बताया कि लेह से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से समय की बचत हुई और वह समय पर दिल्ली से असम के लिए ट्रेन पकड़ पाए। एचआरटीसी प्रबंधन इस रूट पर फिलहाल 37 सीटर बस चला रहा है। बीआरओ ने बारालाचा के पास हिमखंड काटने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर किया है।