होम / Delhi Leh Route: दिल्ली-लेह रूट पर जल्द दौड़ेगी बसें, इस सफर के दौरान मिलेंगे कई नजारें

Delhi Leh Route: दिल्ली-लेह रूट पर जल्द दौड़ेगी बसें, इस सफर के दौरान मिलेंगे कई नजारें

• LAST UPDATED : May 30, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Leh Route: एचआरटीसी की बस जल्द ही देश के सबसे लंबे दिल्ली-लेह रूट पर दौड़ेगी। बता दें की यह बस 1,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी और लगातार 30 घंटे का यह सफर प्रकृति के तरह-तरह के नजारों का दीदार करवाएगा। वहीं इस सफर के दौरान टूरिस्ट अलग- अलग तरह के मौसम के मजे ले सकते हैं और उनके कई तरह के रंग भी देखने को मिलेंगे। बस इतना ही नही इस 30 घंटों के सफर को मैदानी इलाकों की झुलसाने वाली गर्मी और बर्फीली वादियों की हाड़ कंपा देने वाली ठंड ओर भी ज्यादा रोमांचक बनाएगी। वहीं दूसरी तरफ आपको आधुनिक शैली में बनी फोरलेन सड़क और आधुनिक टनलों के साथ भी ऊबड़-खाबड़ सड़को के झटके झेलने पड़ेंगे। दरअसल, एचआरटीसी प्रबंधन की मानें तो जून के पहले ही हफ्ते में दिल्ली से लेह रूट पर चलने वाली बस की सेवा शुरू कर दी जाएगी। लेकिन यह सेवा मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगी। हालांकि यह बस बर्फ से लकदक 15,000 फीट से अधिक ऊंचे दर्रों से होकर लेह तक पहुंचेगी। बस सेवा शुरू करने के लिए एचआरटीसी प्रबंध ने अपनी कवायद तेज कर दी है। वहीं अगर मौसम साफ रहा और मौसम ने साथ दिया तो जून के पहले हफ्ते में ही बस की सेवाएं शुरू करवा दी जाएगी।

इस सफर में कई तरह के मौसम मिलेंगे देखने को

इस बस में यात्री को 30 घंटे का सफर करने के लिए 1740 रुपए का किराया देना पड़ेगा। लेह से दिल्ली तक की यात्रा के दौरान पर्यटन विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों से जागरूक होंगे। वहीं सफर के दौराम एक ही साथ यह कई मौसम का अहसास करवाएगा। जैसे दिल्ली, पंजाब की गर्मी के बाद यह सफर हिमाचल की ठंडक का अहसास करवाएगा तो लाहौल और लेह-लद्दाख तक के सफर में बर्फीली वादियां भी दिखाएगा। इस यात्रा के दौरान यात्री बारालाचा दर्रा, तंगलांगला आदि जगहों पर माइनस डिग्री तापमान का भी मजा लेंगे। बता दें, पिछले वर्ष 15 जून को दिल्ली-मनाली-सरचू-लेह के लिए या बस सेवा शुरू हुई थी। इस रूट पर हरियाणा हिमाचल वाले लद्दाख की वादियों के मजे मिलेंगे। एचआरटीसी कंगला डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक आंशिक शर्मा ने बताया कि ये बस सेवा जून के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी बस इसे शुरू करने की एक ही शर्त है, कि मौसम साफ रहे।

ये भी पढ़ें- Himachal News: विज्ञान प्रयोगशाला अब खुद पहुंचेगी हर कक्षा, इससे छात्रों को मिलेगी नई सुविधा

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox