India News (इंडिया न्यूज़), Deputy CM: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया कि वितीय कुप्रबंधन की वजह से हिमाचल में खड़ा कर्ज के पहाड़ को देखते हुए सरकार एक माह के भीतर श्वेतपत्र लाएगी और उसकी रिपोर्ट को कैबिनेट में रखेगे।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान वितीय कुप्रबंधन रहा। जिसकी वजह से कर्ज का पहाड़ खड़ा हो गया। पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश ओवर ड्राफ्ट हो गया है। वर्तमान सरकार पिछले सरकार के कर्ज की भरपाई के लिए कर्ज ले रही है। जय राम सरकार गलत आंकड़े पेश करती रही और प्रदेश पर कर्ज बढ़ता रहा। कैबिनेट सब कमेटी दो ओर बैठक आयोजित करेगी और एक माह में अपनी रिपोर्ट कैबिनेट में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
बीजेपी के विरोध में कांग्रेस सरकार के द्वारा लाने वाले श्वेतपत्र को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट उप-समिति का गठन किया गया है। जिसमें कृषि मंत्री चंद्र कुमार और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी इसके सदस्य हैं। बैठक में मंत्री चंद्र कुमार आज उपस्थित नही थे।