होम / शिमला शहर को 63.06 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात

शिमला शहर को 63.06 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात

• LAST UPDATED : May 4, 2022

शिमला शहर को 63.06 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात

इंडिया न्यूज, शिमला।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने बुधवार को शिमला शहर में विभिन्न स्थानों पर 63.06 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री ने लिफ्ट के समीप 10.50 करोड़ की लागत से निर्मित आजीविका भवन का लोकार्पण किया। इस भवन में 217 दुकानें, 12 बेकरी और 2 लिफ्ट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जय राम ठाकुर ने शिमला स्मार्ट सिटी (Shimla Smart City) के तहत 33 करोड़ की लागत से रिज के स्थिरीकरण और खुली जगह के विकास कार्य, आकलैंड टनल शिमला के समीप 6.49 करोड़ की लागत से 200 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग के निर्माण कार्य तथा एसडीए काम्पलैक्स कसुम्पटी में 6.21 करोड़ की लागत से 150 वाहन क्षमता की पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

उन्होंने श्री गुरुद्वारा साहिब शिमला के समीप 6.86 करोड़ की लागत से बस अड्डे के विकास कार्य का शिलान्यास भी किया। यहां 250 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

शिमला में बह रही विकास की ब्यार

आजीविका भवन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में विकास की ब्यार बह रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों तक शिमला के विकास को अनदेखा किया गया परंतु वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिमला में सही मायनों में परिवर्तन नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिमला में पेयजल और पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक प्रयास किए जिनके आशातीत परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

शिमला स्मार्ट सिटी के तहत विकासात्मक परियोजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा शिमला शहर में नागरिकों और यहां भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए शिमला स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं पर लगभग 760 करोड़ की अनुमानित लागत से सुव्यवस्थित निर्माण और विभिन्न सुविधाओं के उपलब्ध होने से शिमला शहर का बहुआयामी विकास सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा कि शिमला शहर में 120.30 करोड़ की लागत की 22 पार्किंग परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लगभग 2,800 वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

इनमें आईजीएमसी के नए ब्लाक और आईजीएमसी आडिटोरियम के सामने पार्किंग, विकास नगर, संकट मोचन, एसडीए काम्पलेक्स और टुटू बंगला कालोनी में पार्किंग का निर्माण प्रमुख रूप से शामिल है।

12 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और सुधारीकरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में 95 करोड़ की लागत से 12 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। इससे कार्ट रोड एरिया में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

उन्होंने कहा कि शिमला शहर में 17 किलोमीटर पैदल पथ व फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है जिससे शहर में पैदल चलने में लोगों को सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। इस पर 73 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट ग्रिड

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमऊर्जा द्वारा सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट ग्रिड स्थापित की जाएगी जिससे बिजली की बचत होगी। इस कार्य पर 9 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि शहर में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए 25 करोड़ रुपए व्यय कर 20 नई ई-बसें खरीदने की प्रक्रिया जारी है तथा शीघ्र ही तारा देवी में 3 करोड़ की लागत से ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा।

एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शिमला और धर्मशाला में 65 करोड़ की लागत से एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जाएगी।

इस सेंटर के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की 24 घंटे निगरानी के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस विभाग को शहर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने और यातायात उपकरणों की खरीद के लिए 4 करोड़ की राशि प्रदान की गई है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 22 परियोजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला शहर में लोगों की आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए व्यावसायिक और निजी क्षेत्रों की 106 करोड़ रुपए की 22 परियोजनाओं को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है।

इनमें बुक कैफेज, वेंडिंग जोन और राम बाजार, लोअर बाजार, सब्जी मंडी आदि की दुकानों का नवीनीकरण कार्य शामिल हैं। शिमला शहर में 12 पार्कों और खुले स्थानों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लाया गया है।

इस पर 12 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। शिमला शहर में 11 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम और शिक्षा निदेशालय में स्मार्ट स्टूडियो विकसित किए जाएंगे। इसके लिए 7 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

47 परियोजनाओं में से 37 का कार्य पूर्ण

जय राम ठाकुर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अलावा शिमला शहर में केंद्र प्रायोजित अमृत मिशन के तहत 238 करोड़ रुपए की 47 परियोजनाओं में से 37 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया है। इन परियोजनाओं पर 172 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।

शिमला शहर अभूतपूर्व विकास का गवाह

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में शिमला शहर अभूतपूर्व विकास का गवाह बना है।

शिमला शहर में व्यवस्थित विकास और विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए नवोन्मेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिमला में पेयजल, पार्किंग, पैदल पथ, सड़कों में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए महत्वाकांक्षी कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग के सर्वेक्षण में शिमला शहर देशभर में अव्वल स्थान पर रहा है। उन्होंने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग का आग्रह किया।

हिमाचल के हर क्षेत्र और वर्ग का समान विकास

सांसद एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP state president Suresh Kashyap) ने कहा कि शिमला के विकास में आज का दिन स्वर्णिम अध्याय के रूप में जाना जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के हर क्षेत्र और प्रत्येक वर्ग का समान विकास सुनिश्चित कर रही है। नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) की महापौर सत्या कौंडल ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा शहर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर विधायक बलबीर वर्मा, नगर निगम शिमला के उप-महापौर शैलेंद्र चौहान, हिप्र राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति की अध्यक्षा शशि बाला, नगर निगम के पार्षद, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका, नगर निगम शिमला के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज, व्यापार मंडल एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। शिमला शहर को 63.06 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात

Read More : कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वागत

Read More : हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग: पोस्ट कोड 4 की टंकण परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

Read More : राज्यपाल ने मशोबरा के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का किया दौरा

Read More : एलआईसी के आईपीओ के विरोध में धरना-प्रदर्शन

Read More : प्रो. शशि कुमार बने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति

Read More : खाद पर सब्सिडी बढ़ने से किसानों पर नहीं पड़ेगा आर्थिक बोझ: वीरेंद्र कंवर

Read More : हिमाचल के 100 आयुष औषधालय बनेंगे वेलनेस सेंटर: विपिन सिंह परमार

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE

Tags:

12 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और सुधारीकरण 47 परियोजनाओं में से 37 का कार्य पूर्ण BJP State President Suresh Kashyap chief minister Chief Minister Jai Ram Thakur cm Developmental projects worth Rs 63.06 crore gifted to Shimla city himachal pradesh chief minister himachal pradesh cm Himachal Pradesh News himachal pradesh news in hindi himachal pradesh top news hp cm hp news hp news in hindi hp top news Jai Ram Thakur Municipal Corporation Shimla shimla news shimla news in hindi Shimla Smart City shimla top news Urban Development Minister Suresh Bhardwaj एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शिमला में बह रही विकास की ब्यार शिमला शहर अभूतपूर्व विकास का गवाह शिमला शहर को 63.06 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात शिमला स्मार्ट सिटी के तहत विकासात्मक परियोजनाएं सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट ग्रिड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 22 परियोजनाएं हिमाचल के हर क्षेत्र और वर्ग का समान विकास
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox