Chaitra Navratri: हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्रि की धूम देखी जा रही है। विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में आज यानी 22 मार्च 2023 को नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह की आरती झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ बड़ी धूमधाम से माता की मंदिर में नवरात्रि का आगाज हुआ। नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा की। नैना देवी मंदिर में देश के कई हिस्सों से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।
माता नैना देवी के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, यूपी-बिहार, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं माता जी के दर्शन लिए आएं हैं, उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली। इस बार के नवरात्रि के मौके पर मंदिर की सजावट का कार्य पंजाब की समाजसेवी संस्था द्वारा किया गया। फूलों और लड़ियों से सजा मां का दरबार प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा है।
हिमाचल सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन और मंदिर न्यास श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं इसके अलावा मंदिर में एक्स सर्विसमैन फौजी भी तैनात है। पूरे नैना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है, ताकि सुव्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माताजी के दर्शन कराए जा सके।
मेला पुलिस अधिकारी विक्रांत ने बताया कि इस बार चैत्र मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो इसको लेकर भी प्लान बनाया गया है ट्रक, टेंपो और ट्रैक्टर जो सवारियां लेकर पंजाब से आते हैं उन्हें हिमाचल सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा हिमाचल सीमा में श्रद्धालु बसों और छोटी गाड़ियों से मंदिर तक पहुंच सकेंगे।
इसे भी पढ़े- Himachal University: हिमाचल यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर ज्योति प्रकाश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा