India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala, Himachal: भारत और चीन के बीच हो रहे सीमा विवाद के चलते बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा चीन की सरहद से 54 किमी दूर सिक्किम की राजधानी गंगटोक में अनुगामियों को प्रवचन देंगे। दलाईलामा सिक्किम के लोंगो को गंगटोक से 54 किमी दूर चीन की सीमा पर स्थित नाथुला दर्रा से बौद्ध धर्म का पाठ पढ़ाएगे।
कूटनीतिक रूप से इस दौरे की अहमियत इसलिए भी है क्योंकि दलाईलामा 13 साल बाद सिक्किम के दौरे पर जा रहे हैं। इसे कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है। बौद्ध धर्मगुरु के सिक्किम दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दलाईलामा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में 11 अक्तूबर को सुबह धर्मगुरु आचार्य ज्ञालसे थोकमे संगपो रचित बोधिसत्वों के 37 अभ्यास नामक ग्रंथ पर प्रवचन देंगे।
वहीं, 12 अक्तूबर को सुबह गुरु पद्मसंभव पर टीचिंग देंगे। हालांकि, सिक्किम सरकार की सूचना के मुताबिक दलाईलामा का यहां 10 से 14 अक्तूबर तक पांच दिवसीय प्रवास है। वहीं, दलाईलामा कार्यालय की ओर से सिर्फ दो दिन का प्रवास कार्यक्रम जारी किया गया है। शेष तीन दिन के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
अब नजर इस पर रहेगी कि 10, 13 और 14 अक्तूबर को वह अघोषित कार्यक्रमों में भाग लेंगे या विश्राम करेंगे। चूंकि, सिक्किम सरकार उनके दौरे को लेकर उत्साहित है। सीएम प्रेम सिंह तमांग अप्रैल में दलाईलामा से दिल्ली में मिले थे। इसके बाद दो दिन पहले अपनी सरकार के दस अफसरों संग धर्मशाला में दलाईलामा से उनके निवास पर मुलाकात की थी।
यह भी पढ़े- Canada Vs India: कनाडा के पीएम के बदले सुर, भारत के साथ काम करने को लेकर कही ये बातें
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…