होम / Dharamshala News: जहरीले तेल में बने खाने से एक ही परिवार के 6 लोग हुए बीमार, 4 की मौत, फोरेंसिक ने दी जानकारी

Dharamshala News: जहरीले तेल में बने खाने से एक ही परिवार के 6 लोग हुए बीमार, 4 की मौत, फोरेंसिक ने दी जानकारी

• LAST UPDATED : September 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के विकास खंड धर्मशाला की घियाणा कलां पंचायत में एक परिवार के चार लोगों की मौत हुई। इस मामले में रसोई घर में प्रयोग होने वाले खाद्य तेल में जहर के लक्षण प्राप्त हुए हैं। जिस-जिस सब्जी में इस तेल का प्रयोग हुआ है, वह भी विषैला बन गया। यह खुलासा फोरेंसिक लैब से आई प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के राज से धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा है।
फोरेंसिक विभाग की ओर से पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट में खाद्य तेल में जहर के लक्षण मिले हैं। इस जहरीले तेल का प्रयोग होने के कारण ही एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार हुए थे। इनमें से चार की मौत हो गई, जबकि दो अभी भी बीमार चल रहे हैं। पुलिस इस जांच में जुट गई है कि तेल में किसी न जहर मिलाया या यह पहले से ही जहरीला था। गौर रहे कि घियाणा कलां पंचायत के एक परिवार की हालत खाना खाने के बाद 30 जुलाई को बिगड़ गई थी।

परिवार के सदस्य पहुंचे अस्पताल 

परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, लेकिन 31 जुलाई को परिवार के सभी सदस्य फिर से बीमार हो गए और सभी को गंभीर हालत में टांडा पहुंचाया गया। जहां पर अशनील कुमार और उनकी पत्नी सुमना देवी को गंभीर हाल में लुधियाना रेफर किया गया।

परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत 

इसी बीच रास्ते में चार अगस्त को अशनील की मौत हो गई, जबकि कुछ दिन उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर सुमना देवी को भी टांडा वापस भेज दिया, जिसने 15 अगस्त को दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार के तीसरे सदस्य मोहिंद्र सिंह ने भी 16 अगस्त को दम तोड़ दिया, जबकि 18 अगस्त को परिवार के चौथे सदस्य बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई थी।

फोरेंसिक लैब से आई प्रारंभिक रिपोर्ट में खाद्य तेल और उससे बने अन्य पदार्थों में जहर के नमूने पाए गए हैं। तेल में यह जहर कहां से और कैसे आया, अब इसकी जांच पड़ताल की जाएगी। वहीं मौत के असली कारणों का पता अंतिम रिपोर्ट के बाद ही आएगा।

यह भी पढ़े-  Drone Training: अब महिलाओं द्वारा उड़ाए जाएगे खेतो में ड्रोन, निशुल्क ट्रेनिंग की मिलेगी सुविधा

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox