India News HP (इंडिया न्यूज़), Dharamshala News: स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (SIHM ) खनियारा (Dharamshala) प्रदेश में आतिथ्य उद्योग में करियर बनाने में पर्यटन काफी मददगार साबित हो रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी (DTO) एवं एसआईएचएम के प्रधानाचार्य विनय धीमान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि संस्थान में डिप्लोमा व अन्य डिग्री कोर्स चल रहे हैं। संस्थान की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी, जिसमें वर्तमान में विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे हैं।
संस्थान में कोर्स करने के बाद विद्यार्थी देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें दुबई, अमीरात, ओमान, सऊदी अरब, मालदीव, क्रूज शिप, डेनमार्क व अन्य यूरोपीय देश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद व जवाहर लाल विश्वविद्यालय के तहत संयुक्त प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- Himachal: उपचुनाव से पहले इस नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संजय टंडन बने सह-प्रभारी
उन्होंने बताया कि अब यहां आधारभूत ढांचे के विकास का कार्य किया जा रहा है। विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं व इंटर्नशिप भी प्रदान की जा रही है, जिसके चलते हिमाचल के संस्थान के विद्यार्थी पूरी दुनिया में आतिथ्य उद्योगों में नजर आ रहे हैं। विनय धीमान ने कहा कि पर्यटन राज्य होने के नाते अगले तीन वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगी, जिसमें छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः- Government Job: हिमाचल प्रदेश में निकली बंपर वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…