India News (इंडिया न्यूज़), Dharmshala, Himachal: हिमाचल प्रदेश के स्कूल द्वारा की गई लापरवाही का खामियाजा प्रदेश के एक दसवीं कक्षा के छात्र के भूगतना पड़ा। सोशल साइंस विषय की उत्तरपुस्तिका गुम होने पर अब छात्र को अगस्त में दोबारा से परीक्षा देनी होगी। इससे पहले भी दसवीं-12वीं के करीब पांच छात्र बोर्ड की इस लापरवाही के कारण दोबारा परीक्षा देने को मजबूर हुए हैं। जानकारी के मुताबिक हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से मार्च 2023 में आयोजित हुई टर्म-2 परीक्षा के तहत मंडी जिले की दसवीं कक्षा के एक छात्र की सामाजिक विज्ञान विषय की उत्तरपुस्तिका गुम हो गई है। इसके चलते बोर्ड प्रबंधन अब छात्र के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा।
यह परीक्षा आठ अगस्त को सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा का संचालन संबंधित प्रधानाचार्य के समन्वयन में होगा। परीक्षा सामग्री बोर्ड की ओर से प्रतिनियुक्त संवाहक के माध्यम से परीक्षा केंद्र पर परीक्षा तिथि से एक दिन पहले पहुंचा दी जाएगी। परीक्षा का आयोजन तीन अगस्त को सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इससे पहले बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं की टर्म-1 परीक्षा के दौरान करीब पांच छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं गुम हुईं थी। जिसके चलते संबंधित छात्रों को दोबारा से परीक्षा देनी पड़ी थी।
ये भी पढ़े- सैकड़ों को दिया जीवनदान, पर्वतारोहण और खेल संस्थान ने 16,000 फीट पर भी किया रेस्क्यू मिशन
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…