India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Diarrhea Spread In Hamirpur: जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत लंबलू और ग्राम पंचायत चमनेड़ के पांच गांवों में डायरिया फैल गया है। शुक्रवार से ही यहां पर डायरिया के मामले सामने आ रहे थे। तीन दिनों में रविवार तक कुल 120 मरीज डायरिया के इन दोनों पंचायतों में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम फील्ड में है और स्क्रीनिंग जारी है।
रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम इन पंचायतों के गांवों में स्क्रीनिंग करती रही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीश शर्मा ने स्वयं फील्ड में जाकर स्क्रीनिंग की और निरीक्षण किया। लोगों को जरूरी दवाइयां एवं जानकारी प्रदान की जा रही हैं। ग्राम पंचायत लंबलू के गांव लंबलू और झटवाड़ में शुक्रवार से डायरिया के मरीज आ रहे थे। साथ लगती पंचायत चमनेड़ से भी कुछ लोगों द्वारा डायरिया की शिकायत की गई थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अग्निहोत्री भी रविवार के दिन घर-घर जाकर लोगों से मिले और उन्हें केवल उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी। उन्होंने घर घर जाकर मरीजों को चेक भी किया तथा जरूरत के अनुसार लोगों को दवाई में भी वितरित की गई। इस मौके पर उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह बासी भोजन, पुरानी गली सड़ी सब्जियों, ज्यादा पके हुए फल और बिना उबले हुए पानी का उपयोग न करें।
Also Read: Punjab Train Accident: दो मालगाड़ियों में टक्कर, कई ट्रेनें प्रभावित
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…