होम / Disaster in Shimla: शिमला में देखते ही चंद पलों में जमीन में धंसे कई आशियाने, पूरा मोहल्ला क्षतिग्रस्त

Disaster in Shimla: शिमला में देखते ही चंद पलों में जमीन में धंसे कई आशियाने, पूरा मोहल्ला क्षतिग्रस्त

• LAST UPDATED : August 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Disaster in Shimla, Himachal: हिमाचल में शिमला में बारिश थमने के बाद भी कुदरत का कहर जारी है। कृष्णानगर में भूस्खलन की चपेट में आकर चंद पलों में आखों के सामने लोगों के आशियाने जमींदोज हो गए। देखते ही देखते पूरा मोहल्ला ही धंस गया। कृष्णानगर के विष्णु मंदिर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को करीब 12 बजे ही दरारें आनी शुरू हो गईं थीं।

पार्षद बिट्टू कुमार यहां पर दौरा करने पहुंचे और गिरने की कगार पर खड़े दो पेड़ों को काटने के आदेश दिए थे। नगर निगम शिमला के जेई भी उनके साथ मौके पर थे। स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने यहां लोगों को मकान खाली करने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद लोगों ने अपने आशियाने खाली कर दिए थे।

शाम को करीब 4 बजे यहां पर भारी भूस्खलन हुआ। चंद पलों में सात से आठ मकान तबाह हो गए। इनमें कुछ मकान दो और तीन मंजिल के भी थे। 2014 में 28 करोड़ लगा कर बनाया हुआ नगर निगम शिमला का इकलौता स्लॉटर हाउस भी भूस्खलन में जमीन में धंस गया।

स्लॉटर हाउस में काम कर रहे दो युवक भूस्खलन में दब गए। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मंगलवार को शिमला में करीब एक दर्जन वाहन भूस्खलन की चपेट में आए हैं। वहीं करीब 30-40 पेड़ गिरे हैं।

ये भी पढ़े- शिमला में समरहिल में मलबे से 14 शव निकाले, अभी और बरामद होने की आशंका, तलाश अभियान जारी

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox