India News (इंडिया न्यूज़), Divya Pahuja Case: मंगलवार 2 जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल में 27 साल की मॉडल का होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बुधवार 3 जनवरी को गुरुग्राम पुलिस ने मुख्य संदिग्ध अभिजीत और दो अन्य ओम प्रकाश और हेमराज को गिराफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद गुरुवार को हुई एक पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अभिजीत ने बताया कि वे और दिव्या पिछले तीन महीनों से लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे। जिस दौरान दिव्या उन्हे आपत्तिजनक फोटोज के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। जिस वजह से हत्या को अंजाम देना पड़ा।
गुरुवार को पुलिस के साथ पुछताछ के दौरान दिव्या पाहुजा मर्डर केस के मुख्य आरोपी अभिजीत ने इस बात का खुलासा किया कि वे और दिव्या पाहुजा 3 महीने से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे।
इसी दौरान होटल के मालिक और दिव्या पाहुजा के लिव इन पार्टनर अभिजीत सिंह ने पुलिस को बताया, कि दिव्या पाहुजा के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं। जिससे वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। जब अभिजीत ने पासवर्ड मांगा तो दिव्या पाहुजा ने देने से मना कर दिया। जिसके बाद उसने दिव्या पाहुजा की गोली मार कर हत्या कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में अभिजीत सिंह और बाकी लोग कंबल में लिपटे एक शव को घसीटते हुए दिउाई दे रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि, 5 में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हे उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वे शव को एक कार में रखकर उसे ठिकाना लगाने ले जा रहे थे।
डीसीपी ने बताया कि हत्या के बाद जिस बीएमडब्लयू से दिव्या की लाश को ले जाया गया था, उस कार को पंजाब के पटियाला बस अड्डे से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल उस कार की डिग्गी खोलने के प्रयास जारी हैं। मामले के 100 घंटे बाद भी पुलिस को अब तक दिव्या पाहुजा की लाश नहीं मिली है।
हरियाणा के गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली मॉडल दिव्या पाहुजा कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थीं।
फरवरी 2016 में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा द्वारा एक कथित फर्जी मुठभेड़ में गाडोली की हत्या कर दी गई थी। इसके तुरंत बाद, दिव्या पाहुजा को गाडोली की हत्या में सहायता करने और उकसाने के आरोप में जुलाई 2016 में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।
दिव्या पाहुजा को अगले सात साल जेल में बिताने पड़े, जब तक कि जून 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत नहीं दे दी।
बता दें कि दिव्या पाहुजा को बंबई हाईकोर्ट ने पिछले साल जून में जमानत दी थी। 7 फरवरी, 2016 को मुंबई के एक होटल में गैंगस्टर संदीप गडोली की हुई हत्या के मामले में दिव्या पाहुजा को जेल की सजा सुना दी गई थी।
ये भी पढ़ें-Brij Bhushan: भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ नए सिरे से शुरू…