होम / Doctors Strike: शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर उतरे प्रदर्शन पर, मशाल जुलूस भी निकाला गया

Doctors Strike: शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर उतरे प्रदर्शन पर, मशाल जुलूस भी निकाला गया

• LAST UPDATED : August 13, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के बाद अब हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन से कई डॉक्टर प्रदर्शन पर उतर आए हैं। बता दें कि इस घटना के खिलाफ पूरे देश में लोगों का क्रोध फूट पड़ा है। राजधानी शिमला में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने सुरक्षा को लेकर कड़ी आवाज उठाई है और महिला डॉक्टरों की सुरक्षा पर सुनिश्चित जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर न्याय मिलने पर आवाज उठाई है और अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है। इस मामले पर डॉक्टरों द्वारा माशाल जुलूस भी निकाला गया और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

Read More: Agnipath Bharti 2024: फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें डिटेल में

सारे OPD ठप

बता दें कि देशभर के अस्पतालों में भी यह धरने और प्रदर्शन जारी हैं। अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं ठप पड़ी हैं, जिससे मरीजों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें अपनी सुरक्षा की गारंटी चाहिए और इस मामले में सरकार की तरफ से स्पष्ट और सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। दूसरी तरफ इस प्रदर्शन से देशभर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। डॉक्टरों को उम्मीद है कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Read More: Bangladeshi Smugglers: BSF जवानों पर तस्करों का हमला, बड़ी संख्या में हाथियार बरामद

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox