होम / Dr. Sikandar Filed Nomination for Rajya Sabha Seat डा. सिकंदर कुमार ने राज्यसभा सीट के लिए भरा नामांकन

Dr. Sikandar Filed Nomination for Rajya Sabha Seat डा. सिकंदर कुमार ने राज्यसभा सीट के लिए भरा नामांकन

• LAST UPDATED : March 21, 2022

Dr. Sikandar Filed Nomination for Rajya Sabha Seat डा. सिकंदर कुमार ने राज्यसभा सीट के लिए भरा नामांकन

  • मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में दाखिल किया नामांकन
  • डा. सिकंदर साधारण और गरीब परिवार से अपने संघर्ष से पहुंचे राज्यसभा: जयराम ठाकुर

इंडिया न्यूज, शिमला।

Dr. Sikandar Filed Nomination for Rajya Sabha Seat : भाजपा के राज्यसभा सीट के उम्मीदवार डा. सिकंदर कुमार ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उपाध्यक्ष डा. हंसराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव को लेकर सीट को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में डा. सिकंदर कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

उन्होंने राज्यसभा सीट के लिए डा. सिकंदर कुमार को उम्मीदवार घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डा. सिकंदर कुमार एक साधारण एवं गरीब परिवार से हैं और अपने संघर्ष से वह इस मकाम पर पहुंचे हैं। डा. सिकंदर कुमार अनुसूचित जाति वर्ग से हैं और उन्होंने इस वर्ग के लिए बहुत काम किया है।

वह पूर्व में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री ने डा. सिकंदर कुमार को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि डा. सिकंदर कुमार संगठन को मजबूत करेंगे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि डा. सिकंदर कुमार ने राज्यसभा टिकट नहीं मांगी थी, अपितु पार्टी ने खुद उनका चयन किया। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी डा. सिकंदर कुमार को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। Dr. Sikandar Filed Nomination for Rajya Sabha Seat

Read More : Strengthening of Takarla and Rampur Mandi टकारला व रामपुर मंडी के सुदृढ़ीकरण पर खर्च होंगे 5 करोड़ रुपए

Read More : Horticulture Department Warning प्रोमालिन और परलान रसायन विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox