होम / Drone Training: अब महिलाओं द्वारा उड़ाए जाएगे खेतो में ड्रोन, निशुल्क ट्रेनिंग की मिलेगी सुविधा

Drone Training: अब महिलाओं द्वारा उड़ाए जाएगे खेतो में ड्रोन, निशुल्क ट्रेनिंग की मिलेगी सुविधा

• LAST UPDATED : September 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Drone Training, Himachal: प्रदेश में पहली बार महिलाएं भी खेतों में ड्रोन उड़ाते हुए नजर आएंगी। इसके लिए महिलाओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत ऊना के बढेड़ा गांव की रजनी बाला का चयन ड्रोन ट्रेनिंग के लिए हुआ है। रजनी ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग के लिए चयनित होने वाली प्रदेश की पहली महिला है।

खास बात यह है कि महिलाओं को ड्रोन उड़ाने के लिए मिलने वाली ट्रेनिंग निशुल्क दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को मिलने वाले ड्रोन की एवज में कोई सुरक्षा राशि नहीं चुकानी होगी। जबकि पुरुषों को ड्रोन ट्रेनिंग के लिए करीब 25,000 रुपये चुकाने होते हैं। इसके साथ ड्रोन प्राप्त करने से पहले सुरक्षा राशि ली जाती है।

तरल खादों के दिया बढ़ावा 

जानकारी के अनुसार इफको और केंद्र सरकार खेतों में तरल खादों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। इस प्रक्रिया को सुगम करने के लिए अब खेतों के ऊपर ड्रोन उड़ाकर तरल खादों का छिड़काव किया जाएगा। खेतों पर ड्रोन उड़ाने के लिए सबसे पहले इच्छुक पुरुषों का चयन किया गया। अब इसमें महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। रजनी बाला ने कह कि महिलाएं आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और ऐसे मौके हर महिला को मिलने चाहिए।

नहीं चुकानी होगी कोई राशिपुरुष आवेदकों से ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग में 60 हजार रुपये खर्च आता है। इसमें 25 से 30 हजार रुपये आवेदक को खर्च करने पड़ते हैं और बाकी राशि इफको की ओर से चुकाई जाती है। लेकिन महिलाओं से इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी। वहीं इफको जब ट्रेनिंग के बाद ड्रोन सौंपता है तो उसकी एवज में 50 हजार रुपये सुरक्षा राशि ली जाती है। वहीं महिलाओं के लिए यह भी निशुल्क रहेगा।

ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस और पासपोर्ट अनिवार्य

इफको की ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग में आवेदन करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट का होना अनिवार्य है। ड्रोन को एक स्थान से दूसरी जगह लेकर जाने को एक इलेक्ट्रिक वाहन भी निशुल्क प्रदान किया जाएगा और उसके संचालन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक को बेरोजगार होना चाहिए और गांव की कृषि सहकारी सभा की ओर से उसके नाम का परामर्श दिया जाना चाहिए।

महिलाओं के लिए अलग से होगी ड्रोन की खेप 

प्रदेश में महिलाओं के लिए ड्रोन की खेप अलग से आएगी। प्रत्येक ड्रोन की कीमत 12 लाख रुपए के आसपास होगी। शुरुआत में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए चार ड्रोन आएंगे। इसमें से एक ड्रोन ऊना जिला में आएगा। जबकि अन्य जिलों का चयन होना अभी बाकी है।

इफको जल्द प्रदेश में ड्रोन के जरिये खेतों में तरल खाद और कीटनाशकों के छिड़काव करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए हरियाणा के गुड़गांव में सूचीबद्ध तरीके से आवेदकों को ट्रेनिंग मिल रही है। इसमें अब महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है। इसके तहत ऊना जिले की एक महिला को जल्द ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़े- OPS in Himachal: प्रधान अकाउंटेंट जनरल द्वारा किये गए 1 लाख खातों का आवंटन, अंशदान की कटौती की हुई शुरुआत

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox