होम / Drug Addict: नशे के लिए बेटे ने की चोरी, परेशान माँ ने पहुंचाया थाने

Drug Addict: नशे के लिए बेटे ने की चोरी, परेशान माँ ने पहुंचाया थाने

• LAST UPDATED : July 2, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) Drug Addict: हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक खबर सामने आई है जिसमे एक नशेड़ी बेटे द्वारा चिट्टे जैसे नशीले पदार्थ के लिए किसी के गाड़ी से बैग चोरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में बेटे की इस हरकत से तंग आकर उसकी मां ने ही उसे पुलिस थाने पहुंचाया और बेटे के खिलाफ बयान दिया। जानकारी के मुताबिक युवक नशे का आदी था और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता था। युवक की माँ आए दिन उसे सुधारने की उम्मीद लिए उसे समझाती रहती थी पर इस घटना ने माँ के सब्र को तोड़ दिया। उसने एक गाड़ी से बैग चोरी किया, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ पैसे थे। जब उसकी मां को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने अपने बेटे को खुद पुलिस थाने ले जाकर सौंप दिया।

Read More:Road Accident: भीषण सड़क हादसा! ट्रक ने बच्चों को रौंदा, एक की मौत, कई घायल- Horrible road accident! Truck runs over children, one dead, many injured 

बेटे के खिलाफ दिया माँ ने बयान

थाने पहुँच कर मां ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पहले भी अपने दादा के पैसे चुराता था और परिवार को काफी परेशान करता था। कई बार उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन नशे की लत ने उसे सुधरने नहीं दिया। आखिर में परेशां होकर माँ ने कड़ा कदम उठाते हुए अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है जो सबूत के नाम पर पेश किया गया। माँ ने पुलिस से आग्रह किया है की उसके बेटे को पुलिस सजा दे ताकि उसे अपनी गलती का एहसास हो और नशे से मुक्त होकर जीना सीख सके।

Read More: Salman Khan: सलमान खान फायरिंग केस में खुले कई राज, पुलिस ने दाखिल की 350 पन्नों की चार्जशीट -Many secrets revealed in Salman Khan firing case, police filed 350 pages charge sheet

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox