होम / Drug Alert: हिमाचल में 11 दवाओं के सैंपल फेल होने पर CDSCO ने जारी किया अलर्ट

Drug Alert: हिमाचल में 11 दवाओं के सैंपल फेल होने पर CDSCO ने जारी किया अलर्ट

• LAST UPDATED : May 18, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Drug Alert, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश दवा के उत्पादन के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। वहीं हिमाचल प्रदेश में बनी 11 दवाओं के सैंपल हो गए हैं। इसके बाद केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation, CDSCO) ने अप्रैल महीने के लिए ड्रग अलर्ट जारी कर दिया है। देशभर में 35 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें दर्द निवारक, एंटीबायोटिक, कैंसर, अल्सर व हेयर लोस की दवाईयां शामिल हैं। सीडीएससीओ ने देश भर में 895 दवाओं के सैंपल जांच के लिए थे, जिनमें से 859 सैंपल पास हुए हैं।

मेडियन बायोटेक बद्दी से कैंसर मरीजों को दी जाने वाली दवा ‘एस्ट्राजोल एसिड इंजैक्शन’ का सैंपल लिया गया था, जो जांच के दौरान फेल हो गया। वहीं, सेलेस फार्मासियूटीकल हरिपुर सोलन से ब्रैस्ट कैंसर की दवा लेट्रोजोल टेबलेट और एस्ट्रिका हैल्थकेयर बद्दी लिया गया था जो फेल रहा साथ ही एलर्जी की दवा मिसोवेंट टेबलेट का भी सैंपल फेल हुआ।

अन्य राज्यों से लिए सैंपल भी हुए फेल

हिमाचल प्रदेश के अलावा देश अन्य राज्यों से लिए गए सैंपल भी हुए हैं। लोसरटन टेबलेट जो कर्नाटका एंटीबायोटिक बेंगलूरू से लिया गया था वह भी जांच के दौरान फेल पाया गया।
इसके अलावा पंजाब में भी कुछ सैंपल फेल हुए हैं। इनमें अमृतसर की कंपनी जैक्शन लैबोट्रीज का ओमिटेन-20 टेबलेट, एस्ट्रिका हैल्थकेयर लुधियाना का सेफो-एस, एल्पटी फार्मा आंध्रप्रदेश का बीटासिड का सैंपल फेल हुआ है। वहीं, उत्तराखंड की एमआर हेल्थकेयर से अमलोडीपाईन टेबलेट का सैंपल लिया गया था और हिदूस्तान एंटीबायोटिक हरियाणा से  डायक्लोफेनिक सोडियम का सैंपल दोनों ही जांच के दौरान फेल पाया गया।

कंपनियों को लिए जारी किया जाएगा नोटिस

जिन कंपनियों के दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।
सैंपल फेल होने को लेकर राज्य सहायक दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने कहा कि जिन फार्मा कंपनियों के दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन कंपनियों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया जा रहा है और निरीक्षकों की तरफ से इन कंपनियों का दौरा भी करने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox