India News(इंडिया न्यूज़), ED: हिमाचल प्रदेश की कई शराब कारोबारी तथा क्रेशर मालिक प्रवर्तन निदेशालय ईडी की रडार पर आ गए हैं। कमाई से अधिक संपत्ति के मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा पांच मामले दीदी को सौंप गए हैं। उन मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। इनमें जिला सिरमौर कांगड़ा और पुणे के शराब कारोबारी तथा क्रेशर मालिक शामिल है वहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा साल 2022 में 40 कारोबारी के मामले वित्तीय जांच के लिए दीदी को सौंप गए थे। उन मामलों की जांच की अभी जारी है। इनका रबारी को समय-समय पर परिवर्तन निदेशालय में पूछता के लिए बुलाया जाता है।
विधानसभा में इस तरह के मामले आते रहते हैं। वहीं पुलिस की तरफ से अवैध खनन के मामले कई जेसीबी ट्रक जमीन नकली कर आदि संपत्ति को जोड़ा जाता है इन मामलों में एड द्वारा नालागढ़ के महादेव में दबिश देकर एक शराब कंपनी को 9.31 करोड रुपए की संपत्ति को सब कर लिया गया था इसमें फैक्ट्री एवं भवन के साथ और औद्योगिक प्लॉट भी शामिल होते हैं इनमें भी एड द्वारा जांच में पाया गया कि संबंधित कंपनी के मालिकों पर बिहार पुलिस द्वारा अवैध शराब आपूर्ति के संबंध में कई मामले दर्ज किए गए हैं यह कंपनी अवैध रूप से अन्य राज्यों में शराब की सप्लाई देती है।
ये भी पढ़े- Punjab News: लंदन में पति का पत्नी के साथ क्रूरता, 2 महीने बाद आया शव