इंडिया न्यूज़, शिमला
बिजली बोर्ड (power Board) के कर्मचारियों पर बिजली के बिल की वसूली का आदेश भारी पड़ गया है।इस बात को लेकर बोर्ड कर्मचारियों पर हमला होना शुरू हो गया।बिजली बोर्ड (power Board) के कर्मचारियों को जान बचानी मुश्किल हो गयी इसलिए उन्होंने पुलिस से मदद मांगी।
शिमला (Shimla) जिला में इस मारपीट के मामले के बाद बोर्ड के अधिकारियों ने सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है और बिजली का बिल न भरने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किये हैं।
इसके साथ ही बोर्ड की गठित टीमें पूरे हिमाचल प्रदेश में बिल की वसूली के लिए लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं। जो बिजली के बिल नहीं बार पाएंगे उनकी बिजली काट दे जाएगी। में बिल वसूली के लिए लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं। शिमला जिला के रोहड़ू में बिजली बोर्ड की टीम जब नोटिस जारी होने के बाद मीटर उतारने पहुंची तो उपभोगता ने टीम से मार-पीट करनी शुरू कर दी।
टीम के सदस्य वहां से जान बचा कर भागने में कामयाब हो पाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक ने बिजली काटने के नोटिस पर जाने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा देने की बात कही है। क्योंकि बिजली कर्मचारियों पर हमले होने लगे हैं,और वो मीटर उतारने जाने के लिए आना-कानी करने लगे हैं।
बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने कहा की बहुत से लोग बिजली का बिल नहीं बार रहे हैं। इस लिये उनको नोटिस भी जारी किये गए हैं। अब इनसे वसूली की जा रही है, पर कुछ लोग टीम पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा है की कर्मचारियों के लिए सुरक्षा बदनी चाहिए।