इंडिया न्यूज़, चंबा
श्रम एवं रोजगार विभाग (Labor and Employment Department) द्वारा जिला कांगड़ा (Kangra) के परौर मेला ग्राउंड (Parour Fair Ground) में 26 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये जानकारी कार्यकारी जिला रोजगार अधिकारी चम्बा शम्मी शर्मा (Employment Officer Chamba Shammi Sharma) ने दी। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में करीब 30 नामी औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी। इसमें 5वीं से 12वीं पास युवा, कुशल, अकुशल, तकनीकी, आईटीआई के उत्तीर्ण विद्यार्थी, स्नातकोतर, डिप्लोमा धारकों, डीफार्मा, एमफार्मा, एमबीए, बीबीए, एमटेक, बीसीए, एमसीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के करीब दो हजार पदों को योग्यता अनुसार भरा जाएगा। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित होने वाले युवाओं को योग्यता अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo) रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा आदि लेकर 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4
बजे तक निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के अनुपालना सुनिश्चित करना अनिवार्य रहेगा। आधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 अथवा 01892-224892 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंचरुखी में स्वास्थ्य मेला आयोजित
Connect With Us : Twitter | Facebook