Mandi: मंडी के वल्लभ कॉलेज से थोड़ी दूर स्थित प्रोफेसर कालोनी में सुबह तीन बजे अचानक आग लग गई।आग लगने से पांच कमरों के एक सेट में आग लग गई। जिसके चलते भवन पूरी तरह से जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है। गरिमत यह रही कि आग से प्रोफेसर और उनका परिवार बाल बाल बच गए। जानकारी मिली है कि आग लगने से करीब पांच से दस लाख का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े: Shimla: HPU में SFI-ABVP के कार्यकर्ता भिड़े, तीन घायल!
सूचना मिलने के कुछ ही समय बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। प्रोफेसर ओम प्रकाश ने बताया कि जलने की दुर्गंध पर वह उठे। फिर उन्होंने धुआं उठते देख वो कमरे में गए तो वहां आग लगी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने परिवार को आवास से बाहर निकाला। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी है। फिलहाल संबंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। राजस्व विभाग भी आगजनी से हुए नुकसान का जायजा ले रहा है।
यह भी पढ़े: Kangra: कार से डेढ़ किलो चरस बरामद, दो लोग गिरफ्तार!