इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh : हिमाचल के किन्नौर जिले में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते आज पूह खंड के रिब्बा व ठंगी नाले में भयंकर बाढ़ देखी गई है। भारी बारिश के कारण नालों के आसपास भूमि कटाव भी हुआ है। बताया जा रहा है कि सांगला के गांगगारंग खड़ मे भी बाढ़ ने बोनिंग सारिंग नामक स्थान पर सेब के बगीचों और फसल का भारी नुकसान किया है।
बताया जा रहा है कि पूरा दिन हुई बारिश के बाद जिला में आज आफत खड़ी हो गई है। सुबह सबसे पहले मीरु नाले में बाढ़ ने पुराना हिंदुस्तान तिब्बत मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और दूसरी तरफ सांगला के गांग गारंग खड्ड में बारिश के बाद आई भयंकर बाढ़ ने सेब के बगीचों को तहस नहस करते हुए लोगो की मेहनत व वर्ष भर की आय के साधन का भी बेकार कर डाला है। .
इसी प्रकार ठंगी व रिब्बा नाले में भी बाढ़ ने नाले के आसपास भयंकर भूमि कटाव कर आसपास के मकानों को खतरे में लाकर रख दिया है। बताया जा रहा है कि अगर लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा तो नाले के आसपास के मकानों के लिए खतरा बढ़ सकता है। कन्नौर जिले में भारी बारिश के बाद प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग बाढ़ से ग्रस्त सभी क्षेत्रों मे नुकसान का आंकलन करने के लिए रवाना हो चुके है। लेकिन मौसम के साफ होने से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे नुकसान का पता लगा पाना मुश्किल हो सकता है।