India news (इंडिया न्यूज़), Flu, अमेरिका: अमेरिका में इस समय फ्लू (Flu) से कहर मचा हुआ है। इस मौसम में अब तक कुल 154 बच्चों की मौत हो चुकी है। अमरीकी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की ओर से आंकड़ा जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि इस मौसम में अब तक फ्लू (Flu) से कम से कम 2.7 करोड़ लोग पीड़ित हो चुके हैं। इनमें से लगभग तीन लाख लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और इस बीमारी से अब तक अमेरिका में लगभग 19 हजार मौतें हो चुकी हैं।
बीते 20 मई को नौ सौ से अधिक लोगों को फ्लू के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर मौसमी इन्फ्लूएंजा की गतिविधि कम रहती है।सीडीसी ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि छह महीने और उससे अधिक उम्र के लोगों को फ्लू की गतिविधि जारी रहने तक वार्षिक फ्लू का समय से टीका लगवाना चाहिए।
इसे भी पढ़े- Benefits Of Apple Shake: गर्मियों में Apple Shake जरूर पिएं, यह…