India News HP (इंडिया न्यूज़), Forest Fire: हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाएं नहीं रुक रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर के जंगलों में 86 जगहों पर आग लग गई। 1 अप्रैल से अब तक राज्य भर में जंगल में आग की कुल 619 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिसमें 5921.7 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है।
पहाड़ भी आग की लपटों में घिरे नजर आ रहे हैं। एक जगह आग पर काबू पाया जाता है तो दूसरी जगह आग लगने की सूचना मिलती है। वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक धर्मशाला सर्कल में 16 स्थानों पर जंगल में आग लगने की सबसे ज्यादा घटनाएं दर्ज की गईं।
Also Read- Punjab Weather: पंजाब में टूटा दस साल के गर्मी का रिकॉर्ड,…
प्रदेश के जिले बिलासपुर सर्कल में 10, चंबा में सात, हमीरपुर में 18, मंडी में 14, नाहन में आठ, रामपुर में एक, शिमला में तीन और सोलन में नौ आग की घटनाएं हुईं। सोलन सर्कल में सबसे अधिक 234.5 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा नष्ट हुई है। बिलासपुर सर्कल में 215.5 हेक्टेयर, चंबा में 30.5 हेक्टेयर, धर्मशाला में 98.65 हेक्टेयर, हमीरपुर में 107 हेक्टेयर, मंडी में 96.1 हेक्टेयर, नाहन में 200.5 हेक्टेयर और शिमला में 64 हेक्टेयर वन संपदा जल गई।
Also Read- Lok Sabha Election Punjab: चंडीगढ़ को सिटी स्टेट बनाने पर पंजाब…