होम / Himachal News: पूर्व सीएम शांता कुमार ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया गलत, कहा- सीबीआई ने बिना अपराध के जेल में डाला।

Himachal News: पूर्व सीएम शांता कुमार ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया गलत, कहा- सीबीआई ने बिना अपराध के जेल में डाला।

• LAST UPDATED : March 2, 2023

 

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने मनीष सिसोदिया को लेकर अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए अपनी ही पार्टी बीजेपी को खरी-खारी सुनाई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) नें केंद्र सरकार की नाक के निचे से बीजेपी को हराकर अपनी एक मजबूत सरकार बनाई है। पांच साल लगातार काम किया और फिर सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि 11 साल पहले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में जन्मी पार्टी के लिए ये बहुत बड़ी जीत है।

  • सिसोदिया को लेकर अपनी ही पार्टी पर बरसे शांता कुमार
  • मनीष सिसोदिया एक इमानदार नेता- शांता कुमार
  • CBI ने बिना किसी अपराध के उनको जेल में डाला- शांता कुमार
  • देश को गंभीरता से निर्णय लेने की जरुरत- शांता कुमार

मनीष सिसोदिया एक अच्छी छवि वाले नेता- शांता कुमार

शांता कुमार ने कहा कि मनीष सिसोदिया एक अच्छी छवि वाले नेता हैं, लेकिन उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सिसोदिया ने अच्छे काम किए हैं। ये सोचना भी काफी मुश्किल है कि उन्हें जेल में डाला गया है। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत बड़ी हो गई हैं। सदाचार से चलने वाली हर गाड़ी भ्रष्टाचार के स्टेशन पर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि CBI ने बिना किसी अपराध के उनको जेल में डाला है।

देश को गंभीरता से निर्णय लेने की जरूरत – शांता कुमार

उन्होंने कहा कि CBI ने मनीष सिसोदिया के घर में भी तलाशी ली, लेकिन उनको वहां से कोई सबूत नहीं मिला। उन्होंने बैंक के लॉकर भी चेक किए, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। इससे पता चलता है कि वो एक इमानदार नेता हैं। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने शराब के लिए व्यापारियों को लाभ देने की नीति बनाई है, लेकिन पार्टी और चुनाव के लिए धन इकट्ठा करने के लिए सब कुछ किया गया होगा। पूर्व सीएम ने कहा कि देश को गंभीरता से निर्णय लेने की जरुरत है।

इसे भी पढ़े- सुक्खू सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक हुई संपन्न, लिए गए ये अहम फैसले

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox