होम / मंडी के लोगो से विदेश भेजने के नाम पर ठगे साढ़े चार लाख रुपए

मंडी के लोगो से विदेश भेजने के नाम पर ठगे साढ़े चार लाख रुपए

• LAST UPDATED : August 6, 2022

इंडिया न्यूज, Mandi (Himachal Pradesh) : विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला जिला मंडी के बल्ह का है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पर चंडीगढ़ की एक कंपनी के साथ मिलकर विदेश भेजने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए के करीब ठगी करने के आरोप लगाए गए है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि पैसे लेने के बाद आरोपी और उसके साथ वालों के फोन बंद आ रहें है और उनसे अब किसी भी प्रकार का संबंध नहीं हो पा रहा है।

विदेश भेजने के बहाने ठगे साढ़े चार लाख रुपए

बल्ह पुलिस को दी हुई शिकायत में प्रेम सिंह पुत्र हेतराम का कहना है कि विनोद कुमार गांव सरसयालु डाकघर गुरुकोठा तहसील बल्ह जिला मंडी ने इससे तथा दुसरे लोगों से चंडीगढ़ की कंपनी में काम करने वाले नवदीप, शुभम व रवीना सभी ने एक साथ मिलकर विदेश भेजने के लिए सभी से पचास पचास हजार रुपए लिए गए है।

शिकायतकर्ता ने शिकायत करते हुए कहा कि यह राशि सभी से धोखाधड़ी करके ली गई है। पुलिस धारा 420 और 120 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : धर्मशाला के मैक्लोडगंज में बारिश होने से बढ़ रहा भूस्खलन का खतरा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox