होम / G-20 Summit: जी20 के कारण घटी दिल्ली में सेब की मांग, अब महज 30 से 40 ट्रक ही पहुंच रहे मंडी

G-20 Summit: जी20 के कारण घटी दिल्ली में सेब की मांग, अब महज 30 से 40 ट्रक ही पहुंच रहे मंडी

• LAST UPDATED : September 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), G-20 Summit, Himachal Pradesh: दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते आजादपुर फल मंडी में सेब की आमद घट गई है। बीते हफ्ते के मुकाबले सेब की आमद तीन गुना तक कम हो गई है। पिछले हफ्ते हिमाचल से रोजाना सेब के छोटे-बड़े 120 से 130 ट्रक आजादपुर मंडी पहुंच रहे थे जबकि अब महज 30 से 40 ट्रक ही मंडी पहुंच रहे हैं। जी-20 सम्मेलन के चलते सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि दूध, सब्जी, फलों सहित अन्य अनिवार्य सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इसके बावजूद असमंजस की स्थिति के चलते बागवानों ने सेब दिल्ली भेजना कम कर दिया है।

समय से सेब मंडी न पहुंचने पर उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

बागवानों का डर है कि अगर सेब समय से मंडी नहीं पहुंचा तो नुकसान उठाना पड़ेगा। जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली में फल बेचने वाले रेहड़ी-फड़ी वालों को हटा दिया है। आजादपुर मंडी दिल्ली की सुंदरदास एंड संस (एसडीएस) बी-184 के संचालक सुनित चौधरी ने बताया कि जी-20 के चलते मांग घटने से सेब के दाम 400 से 600 रुपये तक घट गए हैं। शिमला मर्चेंट एसोसिएशन आजादपुर मंडी के अध्यक्ष दीपक धवन ने बताया कि सेब की आमद में तीन गुना तक कम हो गई है। हालांकि दिल्ली में फल, सब्जी की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक नहीं है। संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान ने बताया कि केंद्र और राज्य के बीच तालमेल के अभाव है। इसके चलते बागवानों को नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़े- Kalka Shimla NH: तकनीकी टीम तलाश रही पहाड़ दरकने के कारण, चक्कीमोड़ से लिए मिट्टी के सैंपल

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox