G20 Summit: अप्रैल में होने वाली जी-20 की बैठक को होटल रेडिसन ब्लू में कराने की तैयारी है। यह बैठक 19 और 20 अप्रैल को प्रस्तावित है। अभी आयोजन की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं तैयारियों का जायजा लेकर गई टीम ने होटल रेडिसन में बठक करने की बात कही है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए विदेश मंत्रालय के सचिव एलरमेश बाबू की अध्यक्षता एक टीम धर्मशाला पहुंची थी। इस दौरान टीम ने कई होटलों का जायजा लिया था। लेकिन टीम ने होटल रेडिसन ब्लू में बैठक करवाने की बात कही है।
जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिदंल ने बताया कि टीम ने होटल रेडिसन को बैठक के लिए चिंहित किया है, हालांकि इसकी अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि जी-20 सम्मेलन को सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। सम्मेलन के आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने कमेटियों का गठन किया है। आपको बता दे कि जी-20 में अर्जेंटीन, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाईटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। इस दौरान आयोजन में इन देशों 70 के करीब प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है।
जिला कांगड़ा के धर्मशाला में 19 और 20 अप्रैल को जी-20 की बैठक प्रस्तावित है। बैठक के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी है। जी-20 बैठक के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों के दायित्वों और उनसे अपेक्षित कार्यों बैठक की गई। इस बैठक का आयोजन उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में डीसी ऑफिस धर्मशाला में हुई। इस दौरान कांगड़ा में प्रस्तावित जी-20 बैठक विभागों की भूमिका और उनकी तरफ से की जाने वाली व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई।