G20 Summit: हिमाचल प्रदेश में जी-20 सम्मेलन का आयोजन कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के रेडिसन ब्लू होटल में किया जाएगा। यह आयोजन 19 और 20 अप्रैल को किया जाना है। जी-20 सम्मेलन की महत्वपूर्ण बैठक के लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। विज्ञान, प्रौद्योगिकी विभाग, इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड और नवाचार के क्षेत्रों से जुड़ी इस बैठक में भारत समेत दुनिया भर से सदस्य देशों के करीब 70 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इन मेहमानों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए कांगड़ा पुलिस जी-20 सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती करेगा।
जी-20 सम्मेलन के दौरान सकोह और बनगढ़ बटालियनों के जवानों को बुलाया जाएगा। ये जवान बैठक वाले स्थल रेडिसन ब्लू के आसपास और वहां के रास्तों पर तैनात किए जाएंगे। बनगढ़ बटालियन के जवानों पर विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने की भी जिम्मेदारी होगी। आपको बता दें कि जी-20 सम्मेलन के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव आईएफएस एल रमेश बाबू ने जिला प्रशासन के बैठक करके तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं।
इस बैठक में दुनिया भर के करीब 70 प्रतिनिधियों हिस्सा लेंगे, साथ ही उन्हें हिमाचल प्रदेश की पहचान से जुड़े प्रतीकों से भी रूबरू करवाया जाएगा। जी-20 सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के देश हिस्सा लेंगे।
इसे भी पढ़े- Coronavirus update: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 422 नए मामले