India News (इंडिया न्यूज़), G20 Summit, Himachal: दिल्ली में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के गर्म वस्त्रों के उत्पादों की धूम रही। नग्गर के कुल्लवी व्हिम्स को जी-20 के लिए चुना गया है। इसमें हाथ से बने गर्म वस्त्रों को रखा गया है। हाथ से बनाए भेड़-बकरियों की ऊन के उत्पाद दुनियाभर के दिग्गज देशों के सामने प्रदर्शित किया गया।
इस दौरान जी-20 में भाग लेने पहुंचे इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक को टोपी और मफलर भेंट की गई। कुल्लवी व्हिम्स संस्था के सह संस्थापक भृगुराज आचार्य ने बताया कि कुल्लवी व्हिम्स जी-20 सम्मेलन में देसी ऊन और हाथ से बुने हुए वस्त्रों का अपना संग्रह पेश करते हुए बहुत रोमांचित है।
इसमें पारंपरिक डिजाइन वाले वस्त्रों का समकालीन डिजाइन कर उत्पाद तैयार किए गए हैं। भृगुराज आचार्य और निशा सुब्रमण्यम ने कहा कि कुल्लवी व्हिम्स के उत्पादों को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रमुखता से दिखाया गया है। इस दौरान सभी प्रतिनिधि उनके स्टॉल के उत्पाद खरीद रहे हैं और जी-20 दिल्ली में हस्तनिर्मित उत्पादों की भरपूर सराहना की जा रही है। बता दें कि कपड़ा मंत्रालय ने कुल्लवी ऊनी वस्त्रों-हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए विशेष तौर पर चुना है।
यह भी पढ़े- Lok Adalat: हिमाचल के तीसरे ऑनलाइन लाक अदालत ने इस वर्ष निपटाए 45,300 मुकदमें