India News(इंडिया न्यूज़), Gaggal Airport: दिल्ली से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ते ही, धर्मशाला-शिमला हवाई रूट के किराये में भी बढ़ोतरी हो गई है। दरअसल, विमानन कंपनी एलायंस एयर ने इस हवाई रूट पर 500 रुपये बढ़ा दिए और साथ ही में हर एक यात्री से 4088 रुपये का किराया वसूल कर रहे है। वहीं इस रूट पर ऑफ सीजन में 3563 रुपये तक का किराया वसूला जा रहा था। हालांकि कुछ दिनों में गगल एयरपोर्ट से शिमला के लिए विमानन कंपनी एलायंस एयर और हेली टैक्सी पवन हंस की उड़ानें होती हैं।
गगल एयरपोर्ट से एलायंस एयर की उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वीरवार और शनिवार सुबह 10.05 बजे शिमला के लिए होती है। हालांकि शिमला से गगल के लिए फ्लाइट सुबह 8.25 मिनट पर उड़ान भरती है। पर हैरानी की बात तो ये है कि जब शिमला से गगल एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट का किराया 3593 रुपये है, तो धर्मशाला से शिमला जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों से 500 रुपये ज्यादा क्यों लिए जा रहे है। हर एक यात्रि से 4088 रुपये वसूले जा रहे हैं। दरअसल, धर्मशाला से शिमला के लिए किराये में बढ़ोतरी होने का कारण यह माना जा रहा है कि गगल एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़ने के वजह से हुइ है। क्योंकि रोज 7 से 8 फ्लाइट दिल्ली से गगल हवाईअड्डे पर आती हैं।
अपको बता दें कि धर्मशाला-मंडी-शिमला हवाई रूट पर हेली टैक्सी भी चलती है। जो कि हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और वीरवार को ही उड़ान भरती है। वहीं अभी के समय धर्मशाला-शिमला रूट पर 6431 और धर्मशाला मंडी हवाई रूट पर 3993 रुपये वसूल किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: प्रदेश में तीन दिन बाद बदल सकता हैं मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के लिए IMD ने किया येलो अलर्ट जारी