बागवानों और फल उत्पादकों को कार्टन और ट्रे की खरीद पर मिलेगा 6 प्रतिशत उपदान

बागवानों और फल उत्पादकों को कार्टन और ट्रे की खरीद पर मिलेगा 6 प्रतिशत उपदान

  • हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

इंडिया न्यूज, Shimla (Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें बागवानों और फल उत्पादकों (Gardeners and fruit growers) को राहत प्रदान करते हुए 15 जुलाई, 2022 से एचपीएमसी के माध्यम से बिकने वाली पैकेज सामग्री कार्टन और ट्रे की खरीद (purchase of cartons and trays) पर 6 प्रतिशत उपदान (6 percent subsidy) प्रदान करने का निर्णय लिया गया। एचपीएमसी को इसके लिए 10 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

  • मंत्रिमंडल ने राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शैक्षणिक, कार्मिक और अकादमिक स्टाफ के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की संशोधित वेतनमान योजना को लागू करने को स्वीकृति प्रदान की। 1 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2022 तक प्रदत्त संशोधित यूजीसी वेतनमान से अनुमानित 337 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा। वर्ष 2021-22 के लिए इस मद में वार्षिक 113 करोड़ रुपए का अनुमानित व्यय होगा और चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिए यह 75 करोड़ रुपए होगा।
  • मंत्रिमंडल ने राज्य में बस यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत स्टेज कैरेज बस सेवाओं के तहत पहले 2 किलोमीटर तक न्यूनतम बस किराया वर्तमान 7 रुपए से घटाकर 5 रुपए करने को स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने जल शक्ति विभाग में बेलदार के 452 पदों को पम्प आपरेटरों में बदलने और 31 दिसम्बर, 2020 तक 12 वर्ष या इससे अधिक नियमित सेवाकाल पूरा कर चुके जल रक्षकों जिन्होंने शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं की है, उन्हें विभाग में शामिल करने का भी निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने राज्य के लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन और गैर-राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 780 आशा वर्कर नियुक्त करने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने कमला नेहरू राज्य अस्पताल, शिमला के नवनिर्मित 100 बिस्तर क्षमता के मातृ एवं शिशु देखभाल विंग के लिए विभिन्न श्रेणियों के 164 अतिरिक्त पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की ताकि माताओं एवं शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
  • मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोकल आडिट विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 54 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने राज्य में विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों से सम्बन्धित निर्णयों और योजना में स्थानिक और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के उपयोग के दृष्टिगत आर्यभट्ट जियो इंफारमेटिक्स एंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर को राज्य नोडल एजैंसी घोषित करने का निर्णय लिया। यह केंद्र सतत विकास में इस प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए नोडल एजैंसी के रूप में कार्य करेगा तथा राज्य में प्राकृतिक संसाधनों से सम्बन्धित डाटा इत्यादि के संग्राहक के रूप में भी सेवाएं प्रदान करेगा।
  • मंत्रिमंडल ने गृह रक्षक कर्मियों के रैंक भत्ते में बढ़ौतरी की भी स्वीकृति प्रदान की। इससे अब कंपनी कमांडर को 30 रुपए के स्थान पर 50 रुपए प्रतिदिन, वरिष्ठ प्लाटून कमांडर/प्लाटून कमांडर को 24 रुपए के स्थान पर 40 रुपए, हवलदार को 18 रुपए की बजाए 30 रुपए और सैक्शन लीडर को 12 रुपए के स्थान पर 20 रुपए रैंक भत्ता मिलेगा।
  • मंत्रिमंडल ने नए पुलिस जिला नूरपुर के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की जिसका मुख्यालय कांगड़ा जिले के नूरपुर में होगा। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 39 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने शिमला जिले में लोक निर्माण विभाग के चौपाल मंडल के अंतर्गत सराहां में नया उपमंडल खोलने तथा इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग का नया उपमंडल खोलने तथा रिकांगपिओ और शौंनटांग में 2 नए अनुभाग खोलने तथा इनके लिए विभिन्न श्रेणियों के 8 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में उद्योग विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से एक्सटेंशन अधिकारी (उद्योग) के 10 पद अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने मंडी जिले के ढीम कटारू, धरोट, सरोआ, बागा चनोगी, मुराह और सैंज तथा कुल्लू जिले के मंगलौर में नवसृजित 7 सिल्क वार्म रियरिंग केंद्रों के लिए माली/बेलदार के 7 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में मंडी जिले के करसोग क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ततापानी में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने और विद्यालय में अनुबंध आधार पर स्कूल प्रवक्ता के 3 पद सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने चम्बा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जडेरा, मंगला और भाडल में नान-मेडिकल संकाय की कक्षाएं प्रारम्भ करने और इनके लिए अनुबंध आधार पर प्रवक्ता के 7 पद सृजित करने को भी मंजूरी प्रदान की।
  • बैठक में सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरेड़ में नान-मेडिकल की कक्षाएं शुरू करने और इसके लिए अनुबंध आधार पर प्रवक्ता के 3 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के पांवटा साहिब शैक्षणिक खंड के अंतर्गत गुजर बस्ती छालूवाला गांव और शिलाई विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक खंड बकरास के अंतर्गत हलान्हा गांव में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में चम्बा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खंगुरा एवं गढ़ गांव तथा चम्बा विधानसभा क्षेत्र के बांगबेही गांव में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गौंडपुर और किशनकोट में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के राजकीय स्नातक महाविद्यालय, थुरल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुखड़ के गांव सुखड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पद सृजित कर भरने की स्वीकृति भी प्रदान की।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के अरला और बलोटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने एवं विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में फत्तू-का बाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और 3 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
  • बैठक में राज्य में खाद्य प्रशासन सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एवं नियामक विभाग में सहायक आयुक्त और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 3 पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के शाहपुर में उप-रोजगार कार्यालय खोलने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने पशुपालन विभाग में अनुबंध के आधार पर रेडियोग्राफर और प्रयोगशाला तकनीशियन का 1-1 पद भरने के अलावा विभाग में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) के 2 पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र में पशु औषधालय बाहु को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए 3 पद सृजित कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की। इससे क्षेत्र की लगभग 7 पंचायतें लाभान्वित होंगी।
  • बैठक में ऊना जिले की बढेरा, मंडी जिले के कोट कमराढा, कांगड़ा जिले के कंदरोड़ी और कोरोआ के पशु औषधालयों को पशु अस्पतालों में स्तरोन्नत करने और इन नव स्तरोन्नत पशु अस्पतालों के संचालन के लिए 12 पदों को सृजत कर भरने को मंजूरी प्रदान की।
  • बैठक में मंडी जिले की थुनाग तहसील की ग्राम पंचायत झुंडी के रोपा में नए पशु औषधालय को खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए 2 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने मंडी जिले के टिपरा में नया पशु औषधालय खोलने और इसमें आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के नुरपूर विधानसभा क्षेत्र के गांव मेहकर और गांव खेल तथा शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के गांव चौपाल में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को मंजूरी प्रदान की। इनके सुचारू संचालन के लिए 9 पदों को सृजित कर भरने के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मैकेनिक डीजल, फिटर, पम्प आपरेटर-कम-मैकेनिक, स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट अंग्रेजी के नए ट्रेड शुरू करने और विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में चम्बा जिले के भटियात विधानसभा क्षेत्र के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड शुरू करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में प्रदेश में द्वितीय राजभाषा संस्कृत का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए भाषा कला एवं संस्कृति विभाग में संस्कृत अनुभाग सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की।

  • बैठक में सोलन जिले के अर्की क्षेत्र के सायर मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में लाहौल-स्पीति जिले के त्रिलोकनाथ मेले को भी राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान किया गया।
  • मंत्रिमंडल ने मंडी जिले के औट पुलिस थाने के तहत गाड़गुशैणी में नई पुलिस चौकी खोलने को स्वीकृति प्रदान की। इसके संचालन के लिए 6 पद सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के पुलिस थाना भवारना के तहत अस्थाई पुलिस चौकी धीरा को स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित करने के साथ 6 पद सृजित कर उन्हें भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • बैठक में मंडी जिले की पुलिस चौकी रिवाल्सर को पुलिस थाने में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। इसके संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 8 पदों को सृजित कर भरा जाएगा।
  • मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिले के ब्रह्मपुखर में पुलिस थाना खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। पुलिस चौकी नम्होल इस पुलिस थाने के अन्तर्गत कार्य करेगी।
  • बैठक में मंडी जिले में अस्थाई पुलिस चौकी डैहर को स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित करने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
  • बैठक में कांगड़ा जिले में अस्थाई पुलिस चौकी थुरल को स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित करने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के शिलाई में उपमंडल पुलिस अधिकारी का नया कार्यालय खोलने सहित 6 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले की तहसील धीरा के डाकघर व गांव चम्बी में अछरू-भरोह-चम्बी-चिड़न-लाहड़-ठाकरा सड़क का नामकरण स्वर्गीय सूबेदार गेंदा राम चौधरी की स्मृति में स्वर्गीय सूबेदार गेंदा राम चौधरी सड़क करने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में सिरमौर जिले के खोदोनवाला/गोरखूवाला में लोक निर्माण विभाग का नया उपमंडल खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल खोलने तथा इस मंडल के सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • बैठक में शिमला जिले के ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल तथा खोलीघाट में उपमंडल खोलने सहित आवश्यक पदों के सृजन तथा भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा 360 बसों के स्थान पर 397 बसों की खरीद करने को स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने ऊना जिले की गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दियोली में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए 10 बिस्तरों की क्षमता का स्वास्थ्य संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में सिरमौर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेनवाला मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर और पजाहल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्तरोन्नत करने सहित आवश्यक पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने मंडी जिले के राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय नेरचौक को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम 30-30 सीटों के साथ आरम्भ करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की मंजूरी दी।
  • बैठक में लोगों की सुविधा के लिए कांगड़ा जिले के तंग में जल शक्ति विभाग का नया उपमंडल खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के जलशक्ति मंडल देहरा के अंतर्गत मझीण में नया जलशक्ति उपमंडल खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिले के श्रीनैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के कोठीपुरा में जलशक्ति विभाग का नया मंडल खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • बैठक में ऊना जिले के थाना कलां में नया उपमंडल मृदा संरक्षण कार्यालय खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने शिमला जिले की जुंगा तहसील के शतलाई क्षेत्र में नया पटवारवृत्त खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में ऊना जिले की गगरेट उप-तहसील के अंतर्गत क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए नया पटवारवृत्त गुगलीहार खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में मंडी सेंट्रल जोन में बंदोबस्त मंडल सृजित करने और इसके लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। इस नए बंदोबस्त मंडल के अंतर्गत 5 जिले मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति शामिल होंगे।
  • मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए धिम्मी पटवारवृत्त को तहसील लम्बलू से तहसील बमसन (टौणी देवी) में स्थानांतरित करने को अनुमोदन प्रदान किया।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले की तहसील नाहन के चुड़ान में बाटलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए मै. हाई स्पिरिट्स फूड ब्रिवरेजिज के पक्ष में आशय पत्र की अवधि को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की।
  • बैठक में शिमला जिले में ठियोग नगर के योजनाबद्ध विकास के लिए ठियोग योजना क्षेत्र के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की।
  • बैठक में ऊना जिले के टाहलीवाल में नया पशु अस्पताल खोलने का निर्णय लिया गया और कांगड़ा जिले के ख्यानपट स्थित पशु औषधालय चंदरोपा को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने और इसका नाम कैप्टन आत्मा राम पशु अस्पताल रखने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में सानियाल और सूरजपुर में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा इनमें आवश्यक पदों को सृजित करने तथा उन्हें भरने का अनुमोदन किया।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरचकियां में आवश्यक पदों सहित इलेक्ट्रिशियन, वैल्डर, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडिशनिंग एवं ड्यूइंग टेक्नोलाजी के 4 नए ट्रेड आरम्भ करने का अनुमोदन किया गया।

  • मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के 51 पद सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की।
  • बैठक में राष्ट्रीय कृषि बाजार (ENAM) पोर्टल के तहत पंजीकृत व्यापारियों को बाजार शुल्क/उपयोगकर्ता शुल्क में 10 प्रतिशत छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने राज्य में कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों के मामलों पर विचार के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश कर्मचारी/अन्य कामगार कल्याण बोर्ड का मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पुनर्गठन करने का भी निर्णय लिया जिससे बेहतर शासन एवं प्रदर्शन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
  • बैठक में चम्बा जिले में छोटे बच्चों की सुविधा के दृष्टिगत गुवाड़, भुज्जा, साहलू, धनोटी, ताड़ी, खलोह और बयाला में नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने को अनुमोदन प्रदान किया गया।
  • मंत्रिमंडल ने चम्बा जिले में राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंदवास, लक्कड़ मंडी, सिरमौर जिले में राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजपुर और मंडी जिले में राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाहर को राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों के सृजन और उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की गई।
  • बैठक में कांगड़ा जिले में राजकीय उच्च विद्यालय हरनोट, ननहार और प्रेई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में विज्ञान की कक्षाएं (नान-मेडिकल) तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगवाल में वाणिज्य कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडी में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढाडस में विज्ञान (नान-मेडिकल) की कक्षाएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्लाह में वाणिज्य और विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टटियाना में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने का भी निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिले के लझियाणा और सुलहारी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के कोटला, कोना, सोलन जिले के जाबल जमरोट, मंडी जिले के बरोट और हमीरपुर जिले के बिझड़ी में नए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने और आवश्यक पद सृजित करने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने शिमला जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिड़गांव में इलेक्ट्रिशियन और प्लम्बर के 2 नए ट्रेड आरम्भ करने एवं आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगथ में कम्प्यूटर आपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट तथा इलेक्ट्रिशियन के 2 नए ट्रेड आरम्भ करने का भी निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोगधार में कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के नए ट्रेड आरम्भ करने एवं आवश्यक पद सृजित कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की।

यह भी पढ़ें : पांवटा व माजरा थाना पुलिस ने दो आरोपियों से लगभग 86 ग्राम अफीम की बरामद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Amit Gupta

Recent Posts

Himachal Politics: SC ने MCD मेयर और पूर्व मेयर को दी राहत…सरकार को झटका

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…

1 month ago

Himachal Crime: सनकी पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…

1 month ago

Himachal News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! विस्टाडोम ट्रेन का संचालन सफल, जानें डिटेल

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…

1 month ago

Himachal News: स्कूलों के जल की गुणवत्ता में हिमाचल दूसरे स्थान पर, जानें डिटेल में

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…

1 month ago

Health News: बारिश में क्यों होता हैं जोड़ों में दर्द….जानिए इसका कारण

India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…

1 month ago

Himachal Disaster: शिमला में फिर भूस्खलन! सड़क पर आई दरार, बढ़ी मुश्किलें

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…

1 month ago