होम / Sapta Sindhu Complex Dehra सप्त सिंधु परिसर देहरा में भी छात्राओं को मिलेगी छात्रावास सुविधा

Sapta Sindhu Complex Dehra सप्त सिंधु परिसर देहरा में भी छात्राओं को मिलेगी छात्रावास सुविधा

• LAST UPDATED : March 4, 2022

Sapta Sindhu Complex Dehra सप्त सिंधु परिसर देहरा में भी छात्राओं को मिलेगी छात्रावास सुविधा

  • कुलपति प्रो. बंसल ने किया ‘देवी पिताम्बरा-कन्या छात्रावास’ का उद्घाटन

इंडिया न्यूज, धर्मशाला :

Sapta Sindhu Complex Dehra : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सप्त सिंधु परिसर देहरा की छात्राओं को अब छात्रावास की सुविधा भी मिलेगी।

शुक्रवार को कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने छात्राओं के लिए ‘देवी पिताम्बरा-कन्या छात्रावास’ का विधिवत उद्घाटन किया। इस छात्रावास में 50 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है।

मौजूदा समय में विश्वविद्यालय के 2 छात्रावासों में से धर्मशाला में ही कन्या छात्रावास की सुविधा थी जोकि अब देहरा में भी मिलेगी।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि छात्राओं को ठहरने के लिए सप्त सिंधु परिसर देहरा में अभी तक कोई छात्रावास की सुविधा नहीं थी।

सप्त सिंधु परिसर देहरा में इस विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग, राजनीति शास्त्र विभाग, समाज कार्य विभाग, दृश्य कला विभाग, समाज शास्त्र विभाग, दीन दयाल उपाध्याय, कश्मीर अध्ययन केंद्र, योग केंद्र आदि चल रहे हैं।

छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय ने उनके लिए 50 सीटों वाले इस छात्रावास की व्यवस्था की है। छात्राओं को एक पढ़ाई का माहौल मिलेगा।

विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए हमेशा तत्पर है। इस मौके पर हवन का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रदीप कुमार, प्रोवोष्ठ प्रो. मनोज सक्सेना, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक तथा गणमान्य संकाय सदस्य मौजूद रहे। Sapta Sindhu Complex Dehra

Read More : Great Start for India in Davis Cup 2022 रामकुमार और युकी ने डेनमार्क के खिलाफ भारत को दिलाई 2-0 की बढ़त

Read More : Shane Warne Passes Away at 52 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉन का निधन

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox