होम / PM Mann Ki Baat Program कामधेनु, बिलासपुर नम्होल की झलक एचपी के लिए सौभाग्य की बात: कटवाल

PM Mann Ki Baat Program कामधेनु, बिलासपुर नम्होल की झलक एचपी के लिए सौभाग्य की बात: कटवाल

• LAST UPDATED : February 27, 2022

PM Mann Ki Baat Program कामधेनु, बिलासपुर नम्होल की झलक एचपी के लिए सौभाग्य की बात: कटवाल

इंडिया न्यूज, शिमला :

PM Mann Ki Baat Program : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक संजीव कटवाल ने बताया कि प्रदेशभर में सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने सुना।

इस कार्यक्रम में कामधेनु, बिलासपुर नम्होल का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। यह हिमाचल के लिए सौभाग्य की बात है। कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मन की बात के माध्यम से देशभर में हो रहे कार्यों से अवगत करवाते हैं।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात में माध्यम से बताया कि हजारों वर्षों के हमारे इतिहास में, देश के कोने-कोने में एक-से-बढ़कर एक मूर्तियां हमेशा बनती रहीं।

इसमें श्रद्धा भी थी, सामर्थ्य भी था, कौशल्य भी था और विविधताओं से भरा हुआ था। हमारे हर मूर्तियों के इतिहास में तत्कालीन समय का प्रभाव भी नजर आता है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि आज जब भारत अपनी आजादी के 75वां वर्ष का महत्वपूर्ण पर्व मना रहा है, तो देशभक्ति के गीतों को लेकर भी ऐसे प्रयोग किए जा सकते हैं, जहां विदेशी नागरिकों को वहां के प्रसिद्ध गायकों को, भारतीय देशभक्ति के गीत गाने के लिए आमंत्रित करें।

कटवाल ने बताया कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी कुछ लोग ऐसे मानसिक द्वंद में जी रहे हैं जिस कारण उन्हें अपनी भाषा, अपने पहनावे, अपने खान-पान को लेकर एक संकोच होता है, जबकि विश्व में कहीं और ऐसा नहीं है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी आयुर्वेद के बहुत बड़े प्रशंसकों में से एक हैं। जब भी मेरी उनसे मुलाकात होती है, वो आयुर्वेद का जिक्र जरूर करते हैं।

उन्हें भारत के कई आयुर्वेदिक संस्थाओं की जानकारी भी है। इस कड़ी में प्रदेश कार्यालय दीपकमल शिमला में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, सचिव पायल वैद्या, प्यार सिंह कंवर एवं सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा उपस्थित रहे। PM Mann Ki Baat Program

Read More : Natural Farming प्राकृतिक खेती में देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं एचपी के किसान: गवर्नर

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox