India news (इंडिया न्यूज़), Go First Airlines , दिल्ली: जिन यात्रियों ने गो फर्स्ट एयरलाइन्स (Go First Airlines) में यात्रा करने के लिए टिकटों की बुकिंग कराई थी उनके लिए राहत भरी खबर आई है। एयरलाइन्स को यात्रियों से लिया गया पूरा किराया वापस करना होगा। गो फर्स्ट (Go First Airlines) से मिली प्रतिक्रिया की जांच करने के बाद डीजीसीए ने ये आदेश जारी किया है। डीजीसीए ने कहा कि ये फैसला वर्तमान नियमों के तहत किया गया है। डीजीसीए ने विमान कंपनी को जल्द से जल्द यात्रियों का किराया रिफंड करने को कहा है। आपको बता दें कि गो फर्स्ट कैश की कमी झेल रही है।
इंडियन एयरलाइन गो फर्स्ट ने मंगलवार को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में अपनी इच्छा से दिवालिया समाधान कार्यवाही के लिए आवेदन किया है। गो फर्स्ट एयरवेज ने मंगलवार को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सूचित किया था कि 3 मई, 4 मई और 5 मई को विमान कंपनी की सभी उड़ाने रद्द रहेंगी।
गो फर्स्ट की तरफ से कहा गया है कि भुगतान के ओरिजनल पेमेंट माध्यम से किराए की राशि वापस की जाएगी। इसका मतलब यह है कि अगर किसी यात्री ने किसी ट्रैवल एजेंट के माध्यम से टिकट बुक कराया है तो उसकी राशि वापस ट्रैवल एजेंट के पास ही जाएगी। यात्री ट्रैवल एजेंट से इसे वापस लेने का दावा कर सकता है। वहीं, अगर कोई यात्री सीधे गो फर्स्ट के साथ बुकिंग की है तो राशि उसके खाते में जाएगी।
गो फर्स्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के समक्ष अपनी इच्छा से दिवालियापन के लिए आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद एयरलाइन्स ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को सूचित करते हुए कहा कि उसने 15 मई तक टिकटों की बुकिंग पर रोक लगा दी है। एयरलाइन ने कहा है विमान की सभी उड़ानों को 9 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
इसे भी पढे- Wrestlers Protest: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिसकर्मियों में हुई…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…